बॉलीवुड के इन पॉपुलर एक्टर्स की फिल्म कब आई और कब चली गई किसी को पता भी चला !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
ये साल बॉलीवुड फिल्मों के लिए बेहद खास रहा है। साल की शुरुआत में आई पद्मावती हो या स्त्री इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। लेकिन इसी बीच बहुत सी ऐसी भी फ़िल्में आई जो कब आई और कब चली गई किसी को पता भी नहीं चला। इसमें सबसे खासबात ये भी है कि इन सभी फिल्मों में कोई न कोई बड़ा स्टार भी था उसके बाद भी ये फिल्म दर्शकों को याद भी नहीं।
ये कुछ ऐसी फ़िल्में थी जो बड़े स्टार के होने के बाद भी अपना जादू नहीं चला पाई -
- 1/13
निर्दोष
इस साल के शुरुआत में रिलीज़ हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब आई कब चली गई पता ही नहीं चला ...खास बात ये थी कि इस फिल्म में अरबाज़ खान लीड में थे उसके बाद भी लोगों को ये फिल्म याद नहीं !
- 2/13
दिल जंगली
इस साल तापसी की फिल्म सूरमा, मुल्क, मन्मर्जियाँ रिलीज़ हुई है, इन फिल्मों ने तो जैसे तापसी का करियर ग्राफ सांतवे आसमान पर उठा दिया ! लेकिन क्या आपको याद है इसके अलावा तपसी की फिल्म दिल जंगली भी रिलीज़ हुई थी ! जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी !
- 3/13
मिसिंग
मनोज बाजपाई और तब्बू जैसे मशहूर कलाकार भी मिसिंग के साथ कहीं मिस हो गए !
- 4/13
माय बर्थडे सॉन्ग
इस फिल्म में दिलबर गर्ल नोरा फतेही थी ...आपको याद भी है ये फिल्म !.
- 5/13
होप और हम
नसीरुद्दीन शाह इस फिल्म में सबसे बड़े स्टार थे ...फिल्म में उन्होंने अपना काम अच्छे से निभाया भी ..लेकिन उसके बाद भी ये किसी को याद नहीं !
- 6/13
हाई जैक
सुमीत व्यास ने फिल्म वीरे दी वेडिंग में तो कमाल का काम किया ..लेकिन ये हाई जैक में कहीं गायब हो गये !
- 7/13
खजूर पर अटके
ये फिल्म कई सपोर्टिंग स्टार्स से भरी हुई थी ! ये कलाकर बड़े होते हुए भी फिल्म को आगे बढ़ा न सके !
- 8/13
बॉयोस्कोपवाला
डैनी इस फिल्म की जान थे ..लेकिन फिल्म के साथ वो भी गायब हैं !
- 9/13
फेमस
इस फिल्म में सभी कलाकार फेमस हैं ! लेकिन अपनी फिल्म को फेमस नहीं बना पाए !
- 10/13
नवाबजादे
डांसर से एक्टर बने धर्मेश, राघव, पुनीत इस फिल्म को कब लाये थे ऑडियंस को अब शायद याद भी नहीं ! फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई !
- 11/13
जीनियस
इस फिल्म से ग़दर में सनी देओल के बेटे का किरदार निभा चुके उत्कर्ष शर्मा लीड में थे.. इसके अलावा भी बहुत से कलाकार फिल्म का हिस्सा थे ..वो भी इस फिल्म को बचा नहीं पाए !
- 12/13
मित्रों
जैकी भगनानी एक्ट्रेस कृतिका कामरा के साथ ये फिल्म लेकर आये जो रिलीज़ हो कर भी थिएटर से अब हट चुकी है !
- 13/13
गली गुलियाँ
मनोज बाजपाई यूं तो मझे हुए कलाकार हैं ..लेकिन पिछले कुछ वक़्त से इनकी फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पा रही !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें