सिंगर बादशाह ने पूरा की वादा, गेंदा फूल गाने के असली राइटर को भेजे इतने लाख

    बादशाह ने गेंदा फूल गाने के असली राइटर को भेजे इतने लाख

    सिंगर बादशाह ने पूरा की वादा, गेंदा फूल गाने के असली राइटर को भेजे इतने लाख

    बॉलीवुड सिंगर-रैपर बादशाह का हाल में ही रिलीज हुआ गाना ‘गेंदा फूल’ विवादों में बना हुआ है। बादशाह पर गाने के लिरिक्स चुराने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर फैंस बादशाह को किसी और गीतकार के लिरिक्स चुराने और उन्हें क्रेडिट न देने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। अब इस बीच खबर आ रही है कि बादशाह ने गाने के असली राइटर से संपर्क किया और उन्हें पांच लाख रुपये दिए हैं।

    सिंगर बादशाह ने पूरा की वादा, गेंदा फूल गाने के असली राइटर को भेजे इतने लाख

    गेंदा फूल गाने में एक लाइन है ‘बड़ो लोकेर बेटी लो, लोंबा-लोंबा चूल’ ये लाइन बांग्ला लोकगीत की है। अब लाइन बादशाह के गाने ‘गेंदा फूल’ को खूबसूरत बना रही है। गाना जब सुपरहिट हुआ तो इस लाइन के असली राइटर का नाम भी सामने आ गया। ये गाना 1972 में बांग्ला गीतकार रतन कहार ने लिखा है। बादशाह के गेंदा फूल में इन्हें कहीं क्रेडिट नहीं दिया गया। ट्रोल होने के बाद बादशाह ने गीतकार रतन की मदद की बात कही थी। रतन बांग्ला  के रहने वाले हैं और इस वक़्त गरीबी में अपना गुज़ारा कर रहे हैं ! 

    सिंगर बादशाह ने पूरा की वादा, गेंदा फूल गाने के असली राइटर को भेजे इतने लाख

    अब टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बादशाह की तरफ से गाने के असली गीतकार रतन कहार के अकाउंट में 5 लाख रूपये ट्रांसफर किये किये हैं।  ऐसा करके बादशाह ने अपना वादा भी पूरा किया और अपने गाने में इस्तेमाल उनके लिरिक्स की कीमत भी चुका दी।


    बता दें, बादशाह के गाने गेंदा फूल पर ओरिजिनली जैकलीन फर्नांडिस ने परफॉर्म किया था। जैकलीन के डांस स्टेप वायरल होने के बाद फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने इस डांस स्टेप को फॉलो करते हुए वीडियो शेयर की थी। कुछ वीडियोज को खुद जैकलीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था।