बॉलीवुड के इन 15 मशहूर सिंगर्स को अब नहीं मिल रहा है काम !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री कुछ गिने चुने सिंगर्स की बदौलत चल रही थी। ये वही सिंगर्स थे जो फिल्मों में एक्टर्स की आवाज बन चुके थे। इन्हीं के द्वारा गाये गाने आज भी हम सुनते और गुनगुनाते हैं। इन्हीं सिंगर्स ने अपनी आवाज के जरिये फिल्मों में संगीत का रंग ही बदल दिया।
बॉलीवुड में जब इन सिंगर्स की आवाज का जादू तब भी कायम था और आज भी है। आज भी इनकी मधुर आवाज हमें मनोरंजित करती है। इनमें से ऐसे कई सिंगर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी आवाज का जादू कई भाषाओं में गाना गा कर चलाया। लेकिन अब म्यूजिक डायरेक्टर्स नई आवाज को मौका दे रहे हैं, जिसके चलते ये मधुर आवाजें कहीं गायब सी हो गई हैं।
- 1/15
अभिजीत भट्टचार्य
मशहूर गायक अभिजीत अपने विवादित बयानों को लेकर इंडस्ट्री से बाहर से हो गये हैं !
- 2/15
सुदेश भोसले
'जुम्मा चुम्मा दे दे' जैसा पॉपुलर गाना गा चुके सुदेश का कोई नया गाना लम्बे समय से नहीं सुना है !
- 3/15
अभिजीत सावंत
इंडियन आइडियल विनर अभिजीत के पास फ़िलहाल कोई काम नहीं !
- 4/15
आदित्य नारायण
आदित्य अपनी सिंगिंग की जगह एयरपोर्ट पर हुए विवाद को लेकर ज़्यादा पॉपुलर हो गए !
- 5/15
अनुराधा पौडवाल
बेहतरीन गायिका अनुराधा लम्बे समय से गायब है !
- 6/15
बाबुल सुप्रियो
बीजेपी सर्कार में राज्य मंत्री बनने के बाद इन्होंने फिल्मों में गाना छोड़ दिया !
- 7/15
जसविंदर नरूला
इन्हें सुने हुए लम्बा वक़्त हो गया !
- 8/15
कुमार शानू
सबसे पॉपुलर सिंगर कुमार शानू को अब पहले जैसे ऑफर्स नहीं मिलते !
- 9/15
कुणाल गांजावाला
'भीगे होठ तेरे' जैसा गाना गा कर फेमस हुए कुनाल अब इंडस्ट्री से गायब हैं !
- 10/15
कविता कृष्णमूर्ति
आखिरी बार इन्हें साल 2015 में सुना था !
- 11/15
साधना सरगम
आज भी इनकी मधुर आवाज याद की जाती है !
- 12/15
शान
शान इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि अब उन्हें गाने के ऑफर्स नहीं मिल रहे हैं !
- 13/15
अलका याज्ञनिक
अलका की गायिकी को लोग आज भी बेहद मिस करते हैं !
- 14/15
उदित नारायण
उदित को अभी किसी नए गाने का ऑफर नहीं मिला !
- 15/15
विनोद राठोर
इन्हें सुने तो जमाना हो गया !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें