बॉलीवुड के इन बच्चों ने फिल्मों में निभाया है अपने ही पिता का बचपन !

    बॉलीवुड के इन बच्चों ने फिल्मों में निभाया है अपने ही पिता का बचपन !

    बॉलीवुड के इन बच्चों ने फिल्मों में निभाया है अपने ही पिता का बचपन !

    आपने वो कहावत तो सुनी होगी कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर और एक्टर का बेटा एक्टर। इस कहावत से हमारा सीधा कनेक्शन बॉलीवुड के स्टार किड्स से है। जो अपने माता-पिता के क़दमों पर चलकर बॉलीवुड में सिक्का ज़माना चाहते हैं। और कुछ इस कोशिश में कामयाब भी हो गये हैं। अगर पिछले कुछ सालों की बात करे तो बहुत से सेलेब्स के बच्चों ने एक्टिंग को अपना करियर चुना। इस काम में कुछ बच्चे सफ़लत होते दिख रहे हैं तो कुछ लगातार मेहनत कर रहे हैं। लेकिन कूच ऐसे भी बच्चे हैं जिन्होंने एक्टिंग के बारे में सोचने से पहले ही फिल्मों में अपने पिता के बचपन को जी लिया था।

    पिता के बचपन को स्क्रीन पर दोहराने या कहें कि जीने का मौका कम ही बच्चों को मिलता है। लेकिन ये बॉलीवुड के वो खुशनसीब बच्चे हैं जिन्होंने अपने पिता का बचपन फिल्मों में निभाया-

    आर्यन खान

    आपने शाहरुख़ खान की फिल्म ‘कभी ख़ुशी कभी गम तो देखी होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म से शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान ने अपना डेब्यू कर लिया था। दरअसल, आर्यन ने इस फिल्म में शाहरुख़ के किरदार राहुल के बचपन का रोल निभाया था। वो बचपन जब माँ जाया बच्चन की गोद में खेलते हैं। इसी बहाने आर्यन ने अपने डेब्यू फिल्म में ही अमिताभ बच्चन के बेटे का रोल निभा लिया।

    सिद्धांत कपूर

    बॉलीवुड के इन बच्चों ने फिल्मों में निभाया है अपने ही पिता का बचपन !

    शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर भी फिल्मों में एक्टिव हैं। पिछले साल आई फिल्म हसीना पारकर में वो अपनी बहन श्रद्धा कपूर के साथ नज़र आये थे। लेकिन वो सिर्फ बहन नहीं बल्कि पिता शक्ति कपूर की फिल्म में भी काम कर चुके हैं। याद नहीं आ रहा तो हम बता देते हैं। सिद्धांत ने फिल्म जुड़वा में रंगीला यानी यंग शक्ति कपूर का करैक्टर प्ले किया था। आपको वो सीन तो याद ही होगा जब यंग रंगीला चोरी करके भागता है और उसे छोटा सलमान खान बचा लेता है। असल में ये शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर थे।

    बॉबी देओल

    बॉलीवुड के इन बच्चों ने फिल्मों में निभाया है अपने ही पिता का बचपन !

    ये राज तो किसी से नहीं छुपा है कि फिल्म धर्मवीर में बॉबी देओल छोटे धर्मेन्द्र बने थे। उस वक़्त बॉबी देओल इतने छोटे थे कि उन्हें पता ही नहीं होगा कि वो किसी फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं। ये बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म थी। जो उस समय की बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।

    ऋषि कपूर

    बॉलीवुड के इन बच्चों ने फिल्मों में निभाया है अपने ही पिता का बचपन !

    राजकपूर का तो पूरा परिवार ही फिल्मों से जुड़ा है। लेकिन ये दौर अलग था। उस समय सभी एक्टर फिल्मों में अपनी पहचान बना रहे थे। तब रिलीज़ हुई थी फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ इस फिल्म में लीड रोल में राजकपूर थे। जिनका बचपन उनके ही बेटे ने ऋषि कपूर ने निभाया था। हालांकि, इसके बाद ऋषि कपूर खुद बड़े सुपरस्टार बने।