बॉलीवुड के इन स्टार्स को इनकी पहली फिल्म के लिए मिला था नेशनल अवार्ड !

    बॉलीवुड के इन स्टार्स को इनकी पहली फिल्म के लिए मिला था नेशनल अवार्ड !

    बॉलीवुड में अपनी खुद की पहचान बनाना सबसे मुश्किल काम है। ये वो इंडस्ट्री है जिसमें सबसे टैलेंटेड कलाकार हैं। किसी एक को भी नकारना अहमारी गलती होगी। क्योंकि यहां सब में एक प्रतिभा है। ये वो एक्टर्स हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए सालों संगर्ष किया। कोई रेलवे प्लेटफार्म पर सोया है तो किसी ने मांग कर खाना खाया है। लेकिन आज ये सफलता की उस चोटी पर खड़े हैं, जहां हर कोई नहीं पहुँच सकता। इन्हें इनके अच्छे काम के लिए ऑडियंस ने प्यार और अवार्ड देकर सराहा। हमारी इसी इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से कलाकार हैं जिनकी कला को भारत सरकार ने भी माना और उन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया। लेकिन आपने कम ही सुना होगा कि एक्टर को उनकी पहली ही फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड मिला।

    बॉलीवुड के ये 12 सेलेब्स रह चुके हैं नेशनल लेवल के एथलीट !

    तो ये है वो नाम जिन्हें उनकी पहली फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया-

    ऋषि कपूर-

     -

    ऋषि कपूर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। आपने इनकी बहुत सी फिल्में देखी होंगी और इनकी दमदार परफॉरमेंस को एन्जॉय किया होगा। लेकिन क्या आपको पता है ऋषि कपूर को इनकी पहली फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के लिए नेशनल अवार्ड मिला था? इस फिल्म में ऋषि पिता राजकपूर के बाल किरदार में नज़र आये थे। इन्हें इनकी इसी पहली ही फिल्म के लिए सरकार ने सम्मानित किया था।

    क्या आपको पता है बॉलीवुड के इन 15 सितारों के पास भी है नेशनल अवार्ड ! 

    मिथुन चक्रवर्ती

     -

    मिथुन भी उन चंद कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सभी को हैरान कर दिया था। इन्हें भी इनकी पहली फिल्म मृगया के लिए सरकार ने बेस्ट एक्टर मानते हुए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया था। इसके बाद भी इन्हें 2 और फिल्मों के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

    बॉलीवुड के इन धुरंधर एक्टर्स ने कभी नहीं जीते नेशनल अवार्ड्स !

    हर्ष मायर

     -

    कुछ सालों पहले एक फिल्म आई थी ‘आई एम कलाम’। इस फिल्म में एक बच्चा भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम बनना चाहता है। वो उन्ही की तरह बाल बनाता है और उनसे मिलने के लिए दिल्ली तक भाग आता है। इस फिल्म एम कलाम की भूमिका निभाने वाले हर्ष मायर को इनकी इस पहली फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड मिला था।

    ज़ायरा वसीम

     -

    आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जायरा वसीम ने अपनी एक्टिंग से न केवल देश की जनता को इम्प्रेस किया बल्कि उन्होंने देश की सरकार को भी उनके टैलेंट से खुश कर दिया। इस फिल्म में ज़ायरा ने आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था। फिल्म के दौरान उनके रेसलर बनने की कहानी को उन्होंने परदे पर खूबी जिया। इस किरदार के लिए भारत सरकार ने उन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया।

    विकास बहल

     -

    आपने कंगना रानौत की फिल्म ‘क्वीन’ तो देखी होगी। इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया था। लेकिन इससे पहले इन्होने एक फिल्म बनाई थी ‘चिल्लर पार्टी’ बच्चों पर आधारित इस फिल्म ने बहुत से अवार्ड जीते। खुद विकास बहल को इस फिल्म की कई केटेगरी के लिए भारत सरकार ने नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया था।

    श्वेता बसु प्रसाद

     -

    टीवी सीरियल्स में बाल कलाकार के रूप में नज़र आ चुकी श्वेता बचपन से ही टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने कई टीवी शोज़ के साथ फिल्म ‘मकड़ी’ से बतौर बाल कलाकार डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए श्वेता को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था।