बॉलीवुड का पलटवार: शाहरुख सलमान अक्षय अजय की कंपनियों और 34 अन्य ने चैनलों पर किया केस!

    बॉलीवुड का पलटवार: चैनलों की 'गैर-जिम्मेदाराना' रिपोर्टिंग पर हुआ केस

    बॉलीवुड का पलटवार: शाहरुख सलमान अक्षय अजय की कंपनियों और 34 अन्य ने चैनलों पर किया केस!

    सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच शुरू होने के बाद से ही मीडिया और सोशल मीडिया किस कदर बॉलीवुड के पीछे लगा हुआ था, ये किसी से नहीं छुपा। लेकिन जबसे सीबीआई ने कहा है कि सुशांत की मौत के पीछे हत्या की साजिश का कोई सबूत नहीं मिला है और फिर रिया चक्रवर्ती को मिले बेल से ये मामला पूरी तरह यू टर्न मार गया है। आज एक बड़ा कदम उठाते हुए फिल्म इंडस्ट्री की 4 अलग एसोसिएशन और 34 बड़े प्रोडक्शन हाउस ने एक चैनल और 4 जर्नलिस्ट्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोंक दिया है।

    रिपब्लिक टीवी, अरनब गोस्वामी, प्रदीप भण्डारी, टाइम्स नाओ, राहुल शिवशंकर और नविका कुमार को, दिल्ली हाई कोर्ट में दायर किए गए इस केस में आरोपी बनाया गया है। केस करने वाले प्रोडक्शन हाउसेज़ में शाहरुख खान, अजय देवगन, सलमान खान, आमिर खान, करण जौहर, अक्षय कुमार, अदित्या चोपड़ा, फरहान अख्तर और ज़ोया अख्तर समेत बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े फिल्म बैनर शामिल हैं। फिल्म एंड टेलेविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (PGI) और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) भी इस केस में शिकायतकर्ता हैं।

    इस केस में न्यूज़ चैनल्स पर फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ एक से बढ़कर एक भद्दे शब्द और वाकई इस्तेमाल करने का आरोप है। आपको बता दें कि हाल ही में रिपब्लिक टीवी पर फेक TRP विवाद में भी केस दर्ज किया गया है।