बोमन ईरानी का खुलासा: '3 इडियट्स' में वायरस के रोल के लिए इरफ़ान खान का नाम किया था सजेस्ट!

    '3 इडियट्स' में वायरस का रोल कर सकते थे इरफ़ान खान

    बोमन ईरानी का खुलासा: '3 इडियट्स' में वायरस के रोल के लिए इरफ़ान खान का नाम किया था सजेस्ट!

    एक्टिंग की दुनिया के सबसे चमकदार सितारों में से एक इरफ़ान खान का जाना ऐसी घटना थी जिसपर आज भी बॉलीवुड फैन्स यकीन नहीं करना चाहते। इरफ़ान के जाने से न जाने कितने ही सालों तक लोगों को ऐसा लग रहा है, जैसे उनका कोई अपना इस दुनिया को अलविदा कह गया है। ऐसे में इरफ़ान से जुड़ी कुछ न कुछ नई बात या नया किस्सा रोज़ ही सामने आ रहा है। और अब एक नयी बात बताई है ‘3 इडियट्स’ एक्टर बोमन ईरानी ने। बोमन बॉलीवुड के सबसे फाइन कलाकारों में से एक हैं, ‘मुन्नाभाई एम बी बी एस’ और ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ जैसी फिल्मों में उनकी परफॉरमेंस बहुत दमदार मानी जाती है। ‘3 इडियट्स’ में उनका निभाया किरदार ‘वीरू सहस्त्रबुद्धि’ यांनी वायरस, हिंदी सिनेमा के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक है। लेकिन अब बोमन ने खुलासा किया है कि पहले वो ये किरदार नहीं निभाना चाहते थे। जी हां, और इससे भी ज्यादा कमाल की बात ये है कि इस किरदार के लिए उन्होंने डायरेक्टर राजू हिरानी को, इरफ़ान खान का नाम सुझाया था। जी हां! इरफ़ान खान एज़ वीरू सहस्त्रबुद्धि!

    बोमन ईरानी का खुलासा: '3 इडियट्स' में वायरस के रोल के लिए इरफ़ान खान का नाम किया था सजेस्ट!

    बॉलीवुड हंगामा से एक ताज़ा बातचीत में बोमन ने ये खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें उनका ये किरदार बहुत ज्यादा अपने ‘मुन्नाभाई’ वाले किरदार जैसा लगा। बोमन ने कहा, ‘आप अगर मैग्नीफाइंग ग्लास से देखेंगे तो समझ आएगा कि ये दोनों बहुत एक जैसे किरदार थे। वो इतने एक जैसे थे- दोनों डीन थे, दोनों की ही बेटी को उस इन्सान से प्यार हो गया, जिससे वो खुद बहुत नफरत करते थे।’ इसलिए बोमन ने राजू को ये रोल करने से इनकार कर दिया। फिर बोमन ने इस किरदार के लिए राजू को इरफ़ान का नाम सुझाया।

    बोमन ईरानी का खुलासा: '3 इडियट्स' में वायरस के रोल के लिए इरफ़ान खान का नाम किया था सजेस्ट!

    ऐसा करने के पीछे का कारण बताते हुए बोमन ने कहा, ‘उस को-एक्टर, कलीग के लिए इतनी इज्ज़त और प्यार था... मैंने कहा आप 3 इडियट के लिए इरफ़ान खान को ले लीजिए। मैंने कहा कि वो इस रोल में सुपर्ब लगेंगे क्योंकि वो जो करते हैं बहुत कमाल करते हैं। लेकिन राजू ने कहा कि वो इस किरदार के लिए बहुत यंग हैं और तब मैंने पूछा कि क्या मैं इतना बूढ़ा हूं, फिर हम इस बात पर खूब हँसे और आख़िरकार मैंने इस किरदार को थोड़ा डिफरेंट बनाने को लेकर काम शुरू कर दिया।’ खैर, फिल्म बनी, जमकर चली भी थी और एक कल्ट बन गई। लेकिन अब हमारा मन हमेशा ये सोचता रहेगा कि इस रोल में इरफ़ान होते तो कैसा होता!