नवाजुद्दीन की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर के ट्रेलर पर कोर्ट ने लगाई रोक, ये है वजह

    नवाजुद्दीन की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर के ट्रेलर पर कोर्ट ने लगाई रोक, ये है वजह

    नवाजुद्दीन की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर के ट्रेलर पर कोर्ट ने लगाई रोक, ये है वजह

    नवाजुद्दीन और आथिया शेट्टी की आने वाली फिल्म मोतीचूर चकनाचूर का ट्रेलर 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाला था लेकिन अब इस पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया है। फिल्म की राइटर ने देव मित्र बिस्वाल ने फिल्म निर्माता बुडपीकर मूवीज प्राइवेट लिमिटेड पर आरोप लगाया है कि उनके ड्यूज क्लियर नहीं किए गए हैं।

    बिस्वाल ने बताया कि 11 लाख रुपये की पेमेंट होनी थी लेकिन 6 लाख रुपए ही दिए गए। उनके वकील ने बताया कि बिस्वाल पांच साल से स्क्रिप्ट के लिए काम कर रही थीं। प्रोड्यूसर ने इसे काफी पसंद भी किया गया और बिस्वाल के साथ तीन फिल्में बनाने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट किया गया। इसमें मोतीचूर चकनाचूर पहली फिल्म थी। लेकिन एडिटिंग हो रही थी तो कंपनी के डायरेक्टर में से एक राजेश भाटिया के बिस्वाल के कुछ मतभेद हो गए।

    इसके बाद सुनील शेट्टी की मौजूदगी में बातचीत भी हुई लेकिन बाद में बिस्वाल को कंपनी की तरफ से एक ईमेल मिला, जिसमें उनकी सर्विस खत्म करने के बारे में लिखा हुआ था। उन्होंने प्रोड्यूसर को कॉन्टेक्ट किया लेकिन जब कोई जवाब नहीं आया तो बिस्वाल ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की। फिलहाल वकील के मुताबिक प्रोड्यूसर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।