बुजुर्ग कलाकार भी अब कर सकेंगे शूटिंग, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी इजाजत

    बुजुर्ग कलाकार भी अब कर सकेंगे शूटिंग, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी इजाजत

    बुजुर्ग कलाकार भी अब कर सकेंगे शूटिंग, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी इजाजत

    महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन्स के हिसाब अभी तक 65 साल से ज्यादा के कलाकार काम नहीं कर पा रहे थे। इस गाइडलाइन्स के खिलाफ निर्माताओं की संस्था ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी। कोर्ट ने इसपर सुनवाई करते हुए अब 65 साल से ज्यादा के उम्र के कलाकारों पर लगे बैन को हटा दिया है। इससे तमाम बुजुर्ग कलाकारों और अन्या कामगारों को राहत मिलेगी। इस मामले में प्रमोद पांडे के अलावा फिल्म निर्माताओं की संस्था इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भी याचिका दायर किया थी।

    शुक्रवार को कोर्ट ने कहा, ''उम्र के आधार पर ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती और इस बारे में सभी कारोबार करने वालों पर एक जैसे ही दिशा निर्देश लागू होंगे, किसी वर्ग पर अलग से कोई बंदिश नहीं लगाई जा सकती।''

    'कौन बनेगा करौड़पति' का रास्ता भी साफ
    बैन के कारण अमिताभ बच्चन भी 'कौन बनेगा करौड़पति' की शूटिंग नहीं कर सकते थे। लेकिन अब ये रास्ता भी साफ हो गया है। सीनीयर एक्टर कवंलजीत सिंह ने ये फैसला आने के बाद काफी खुशी जताई है। उन्होंने कोर्ट पर फैसले पर रियेक्शन देते हुए कहा, ''मैंने अपनी मेकअप किट पहले ही तैयार कर ली है।''