सुशांत के घर पहुंची सीबीआई और एम्स की टीमें; एनसीबी ने कोर्ट से मांगी शोविक और सैमुएल की कस्टडी!

    सुशांत के घर पहुंची सीबीआई और एम्स के टीमें

    सुशांत के घर पहुंची सीबीआई और एम्स की टीमें; एनसीबी ने कोर्ट से मांगी शोविक और सैमुएल की कस्टडी!

    सुशांत सिंह राजपूत के मामले में जहां एक तरफ सीबीआई की जांच बहुत तेज़ी से चल रही है, तो वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी केस के ड्रग एंगल पर अपनी जांच की स्पीड मेंटेन कर रखी है। सीबीआई की टीम आज सुशांत के बांद्रा वाले घर पर पहुंची हुई है, जहां पर 14 जून को उनका निधन हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई के साथ सुशांत के घर पर एम्स के डॉक्टरों की टीम भी है, जो सुशांत की ऑटोप्सी और पोस्टमोर्टम रिपोर्ट की भी जांच कर रही है।

    ये दोनों टीमें मिलकर सुशांत के घर क्राइम-सीन रीक्रिएट कर रही हैं, यानि जिस दिन सुशांत की मौत हुई उस दिन की घटनाओं और परिस्थितियों को एक बार फिर उसी तरह से सेट कर के जांच की जा रही है। सीबीआई की टीम के साथ सुशांत के घर पर उनकी बहन मीतू, उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और उनके घरेलू स्टाफ में से नीरज और केशव भी मौजूद हैं। दूसरी तरफ, सुशांत केस में ड्रग्स के एंगल की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने, रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को आज कोर्ट में पेश किया और इनकी 7 दिन की कस्टडी मांगी है।