Celebs Spotted: अर्जुन कपूर से लेकर अनन्या पांडे और कार्तिक अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए निकले!
अर्जुन कपूर से लेकर अनन्या और कार्तिक अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए निकले!
बॉलीवुड में आज का दिन फिल्म प्रमोशन के नाम रहा। कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर जहां अपनी फिल्म पती, पत्नी और वो को प्रमोट कर रहे थे वहीं पानीपत की प्रमोशन के लिए अर्जुन कपूर और कृति सेनन भी सामने आए। इसके अलावा शाहरुख खान भी स्पॉट हुए। यहां देखिए आज आपके फेवरेट सितारें कहां हुए स्पॉट।

शाहरुख खान
शाहरुख खान एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए।

अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर
पति, पत्नी और वो का प्रमोशन करते अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर

शाहिद कपूर
शाहिद कपूर जिम जाते हुए।

मीरा राजपूत
मीरा राजपूत भी जिम के लिए पाली हिल इलाके में नजर आईं।

कृति सेनन और अर्जुन कपूर
कृति सेनन और अर्जुन कपूर पानीपत की प्रमोशन में जुटे

श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर बांद्रा में जिम के बाहर नजर आईं

जाहन्वी कपूर
जाहन्वी कपूर पिलाटे के लिए जाती हुईं स्पॉट हुईं

करण अंशुमन, सपना पब्बी और विवेक ओबेरॉय
वेब सीरीज इनसाइड एज 2 की प्रमोशन में जुटे ये सितारे

अंगद बेदी
अंगद बेदी भी इनसाइड एज 2 की प्रमोशन में जुटे

तनुज वीरवानी
तनुज वीरवानी भी इनसाइड एज 2 की प्रमोशन में जुटे