सेलिना जेटली ने बताई अपनी डिप्रेशन की कहानी, कहा- सुशांत दिला सकते थे भारत को पहला ऑस्कर!

    सेलिना जेटली ने बताई अपनी डिप्रेशन की कहानी

    सेलिना जेटली ने बताई अपनी डिप्रेशन की कहानी, कहा- सुशांत दिला सकते थे भारत को पहला ऑस्कर!

    हाल ही में ‘सीज़न्स ग्रीटिंग्स’ शो से कामयाब वापसी करने वालीं एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने बताया है कि उन्होंने अपने पेरेंट्स की डेथ और बच्चे के पैदा होने के बाद डिप्रेशन का सामना किया है। सेलिना ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर भी बात की, जिनका निधन आत्महत्या से हुआ। सुशांत भी डिप्रेशन का शिकार थे और इससे लगातार जूझ रहे थे। सुशांत पर बात करते हुए सेलिना ने कहा, ‘ये बहुत दुःख की बात है क्योंकि ये एक ग्रेट टैलेंट का खो जाना है। ये किसी के बेटे का जाना है, किसी के प्यार, किसी के भाई का जाना है और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। एक ग्रेट टैलेंट जो शायद भविष्य में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीतता, आप कुछ नहीं कह सकते। अब हमें कभी पता नहीं चलेगा कि सुशांत जैसा कोई व्यक्ति अपने साथ क्या खूबियाँ लिए हुए था।’

    डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए सेलिना ने कहा कि ये एक ऐसी बीमारी है, जो आपके आसपास की एनर्जीज़ से बहुत बुरी तरह से ट्रिगर हो सकती है। उन्होंने कहा डिप्रेशन एक बीमारी है, ये लोगों की कामयाबी या उनकी अमीरी या उनकी गरीबी देखकर उन्हें नहीं चुनती ये किसी को भी हो सकती है।’ डिप्रेशन से लड़ने के बारे में बात करते हुए सेलिना ने कहा, ‘मैं उन लोगों से घिरी थी जिन्हें मेरी परवाह थी मेरे पति ने मेरी बहुत केयर की, मुझे डॉक्टर्स से बहुत मदद मिली। मैं अभी इससे पूरी तरह नहीं उबरी हूं, मगर अब मैं बहुत बेहतर हूं।’