'चेहरे' के डायरेक्टर रूमी जाफरी ने की रिया चक्रवर्ती की तारीफ, फिल्म रिलीज़ को लेकर कही ये बात

    'चेहरे' के डायरेक्टर रूमी जाफरी ने की रिया चक्रवर्ती की तारीफ

    'चेहरे' के डायरेक्टर रूमी जाफरी ने की रिया चक्रवर्ती की तारीफ, फिल्म रिलीज़ को लेकर कही ये बात

    अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी की साथ में पहली फिल्म 'चेहरे' लंबे समय से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। फिल्म को रूमी जाफरी ने डायरेक्ट किया है। वो इस अपनी इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को ऑडियंस तक पहुंचाने के इंतजार में हैं। वैसे तो ये फिल्म पिछले साल ही रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस से देश में बिगड़े हालातों के कारण फिल्म की रिलीज़ रोक दी गई। हाल में रूमी ने फिल्म की रिलीज़ और अहम् किरदार निभाने वाली रिया चक्रवर्ती के बारे में बात की।

    डायरेक्टर रूमी ने हाल में टाइम ऑफ़ इंडिया से बातचीत में फिल्म OTT और थिएटर रिलीज़ पर बात की। उन्होंने कहा-'मैंने इसे थिएटर्स के लिए बनाया था लेकिन मैं हमेशा अपने प्रोड्यूसर के साथ हूं जैसा भी वो चाहते हों। वो अभी यूएस में है एक बार जब वो आ जाएंगे इस बात का फैसला किया जाएगा।'

    चेहरे एक सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्म है। इसका ट्रेलर 18 मार्च को रिलीज़ कर दिया गया था। ट्रेलर को पसंद तो लेकिन चर्चे रिया चक्रवर्ती के हुए। दरअसल, फिल्म में रिया एक अहम किरदार निभा रही हैं। लेकिन सुशां सिंह राजपूत की डेथ के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। ऐसे में उन्हें फिल्म ‘चेहरे’ के पोस्टर और ट्रेलर से गायब रखा गया। इस बारे में जब डायरेक्टर से बात की गई तो उन्होंने एक्ट्रेस के काम की तारीफ की। डायरेक्टर ने कहा-'वो फिल्म के बहुत सारे हिस्से में हैं और उन्होंने फिल्म में बहतरीन काम किया है।' आगे रूमी ने ये भी कहा कि फिल्म अमिताभ बच्चन के भी काफी करीब है। फिल्म के डायलॉग्स इस तरह से लिखे गए हैं कि सिनेमाहॉल में इन पर सीटियां बजना तय है। अब इंतजार हो रहा है कि ये फिल्म थिएटर में सीटियां बजवाएगी या OTT पर तारीफें पायेगी।