छपाक का असर: दीपिका की फिल्म के बाद उतराखंड सरकार का फैसला, एसिड-अटैक सर्वाइवर को मिलेगी पेंशन!

    छपाक का असर: एसिड-अटैक सर्वाइवर को मिलेगी पेंशन

    छपाक का असर: दीपिका की फिल्म के बाद उतराखंड सरकार का फैसला, एसिड-अटैक सर्वाइवर को मिलेगी पेंशन!

    दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ की रिलीज़ के बाद, उत्तराखंड की सरकार ने एसिड-अटैक सर्वाइवर्स के लिए एक पेंशन स्कीम की घोषणा की है। फिलहाल उत्तराखंड राज्य में करीब 10-11 एसिड-अटैक सर्वाइवर हैं। उत्तराखंड की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने इस पेंशन स्कीम की घोषणा करते हुए कहा, ‘सरकार एक पेंशन स्कीम शुरू करने का प्लान कर रही है जिसके अंतर्गत हर महीने 5000-6000 रूपए सर्वाइवर्स को दिए जाएंगे ताकि वो अपना जीवन सम्मान के साथ जी सकें।’ 

    रेखा आर्य ने कहा, ‘हम कैबिनेट में ये प्रोपोज़ल लेकर आएँगे ताकि इसपर मंजूरी मिलने के बाद योजना लागू की जा सके। इसके पीछे आईडिया ये है कि ये बहादुर महिलाएं अपने सपने पूरे कर सकें।’ उन्होंने महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा की भी आलोचना की और कहा कि लड़कों को ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिए कि वो महिलाओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें।

    आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई है, हालांकि बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत धीमी ही रही, मगर एक महत्वपूर्ण विषय पर बात करने के लिए इस फिल्म की बहुत तारीफ़ की जा रही है। ‘छपाक’ की रिलीज़ से पहले इस फिल्म को लेकर कई तरह के विवाद भी हुए। इन विवादों पर उत्तराखंड की मंत्री ने कहा, ‘ये फिल्म किसी असल व्यक्ति के संघर्ष पर आधारित है। तो अगर इस फिल्म को लेकर उस व्यक्ति ने कोई ऐतराज़ नहीं जताया है, तो और इसमें किसी दूसरे को बीच में आने की कोई ज़रूरत ही नहीं है।’ इस खबर के बाद ‘छपाक की डायरेक्टर मेघना गुलज़ार ने भी ट्वीट किया। 

    मेघना ने खबर का स्क्रीनशॉट लगाते हुए लिखा, ‘Purpose।’ उनका इशारा ये था कि उनके फिल्म बनाने के मकसद पूरा हुआ। मेघना के ट्वीट पर बहुत सारे लोगों ने उन्हें सरकार के इस कदम का श्री भी दिया और ‘छपाक’ की तारीफ़ की। 

    एक यूजर ने लिखा, ‘ये फिल्म अभी से जीत गई है मैम। सही उद्देश्य और दिल से किया गया कुछ भी कभी नहीं हार सकता। आप प्लीज़ ये जान लेन कि हमें छपाक की टीम के हर एक व्यक्ति पर गर्व है।’