छपाक: फिल्म में दीपिका पर एसिड फेंकने वाले का नाम राजेश नहीं!

    छपाक: एसिड फेंकने वाले का नाम राजेश नहीं!

    छपाक: फिल्म में दीपिका पर एसिड फेंकने वाले का नाम राजेश नहीं!

    अगर आप सोशल मीडिया पर ज़रा सा भी ध्यान देते हैं, तो आपको पता होगा कि दीपिका पादुकोण इस समय चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा हैं। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रों के आन्दोलन का समर्थन करने पहुँच गयी थीं। ये आन्दोलन यूनिवर्सिटी में नकाबपोश हमलावरों की हिंसा के विरुद्ध किया जा रहा था। दीपिका जेएनयू पहुंचकर शांति से, हिंसा में बुरी तरह घायल JNU स्टूडेंट यूनियन प्रेसिडेंट आइशी घोष, और कन्हैया कुमार के पीछे खड़ी हो गईं। दीपिका के इस जेस्चर पर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया। 

    जहाँ एक तरफ लोग जेएनयू में दीपिका के पहुँचने की बहुत तारीफ़ कर रहे थे, वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोगों को दीपिका का जेएनयू जाना नहीं हजम हुआ और उन्होंने दीपिका को निशाने पर ले लिया। इन लोगों ने ट्विटर पर लोगों से दीपिका की शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘छपाक’ के बॉयकॉट की भी अपील की। लेकिन ट्विटर पर ‘छपाक’ के बॉयकॉट के साथ ही एक और खबर बहुत तेज़ी से वायरल हो गयी। कहा गया कि एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर बनी ‘छपाक’ में, उनपर एसिड फेंकने वाले व्यक्ति का नाम नदीम खान से बदलकर, राजेश कर दिया गया है। 

    इस खबर में और मसाला तब लगा जब कंगना की रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने इस पर कमेन्ट किया। हालांकि अब ये साबित हो गया है कि ये खबर फेक न्यूज़ है और ‘छपाक’ के लिए नेगेटिव पब्लिसिटी जुटाने के इरादे से आधे-अधूरे फैक्ट्स के साथ ये खबर फैलाई गई है। 

    हमने फिल्म देख ली है और आपको बता दें कि ये खबर बिल्कुल झूठ है और फिल्म में किसी भी धर्म को गलत तरीके से नहीं दिखाया गया है। बाली ‘छपाक’ में कहानी को जितना हो सके उतना लक्ष्मी अग्रवाल की रियल कहानी के करीब बनाए रखा।