'छपाक' ट्रेलर: दीपिका पादुकोण को एसिड अटैक सरवाइवर के रूप में देखकर हिल जाएंगे आप

    'छपाक' ट्रेलर: दीपिका को एसिड अटैक सरवाइवर के रूप में देखकर हिल जाएंगे आप

    'छपाक' ट्रेलर: दीपिका पादुकोण को एसिड अटैक सरवाइवर के रूप में देखकर हिल जाएंगे आप

    मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर सामने आ गया है और इसी के साथ समाज की दरिंदगी की एक और कहानी सामने आएगी। ये कहानी एसिड अटैक सरवाइवर की है। फिल्म में मालती नाम की लड़की है जिस पर एसिड अटैक होता है। इसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। जिंदगी बदल जाती है लेकिन वो जिंदगी बर्बाद नहीं करती।

    मालती का रोल दीपिका ने किया है और वो पहचान में नहीं आ रही हैं। 'छपाक' लक्ष्मी अग्रवाल की असली कहानी पर आधारित है। ट्रेलर में ही आपको एक एसिड अटैक सरवाइवर के दर्द का एहसास होगा। ट्रेलर देखकर ही आप हिल जाएंगे। तो सोचिए फिल्म में आपको क्या महसूस होगा।

    ट्रेलर में आपको देखकर मालती की दर्द और बेबसी दोनों का अंदाजा लगेगा। सबसे पहले तो एसिड अटैक के बाद किसी को भी अपनी शकल देखना कैसा लगता है वो ट्रेलर में साफ दिखा है। वहीं जब मां बोलती है कि क्या सब कुछ रख देगी तो मालती इस पर कहती हैं- न नाक है न कान, कहां लटकाऊं ये झुमके। इसके अलावा जब पार्क में बैठा बच्चा मालती को देखकर डर जाता है तो आपको समाज में न अपनाए जाने की दर्द भी दिखेगा।

    ट्रेलर देखकर जहां एक तरह दर्द और गुस्सा आता है वहीं इसके खत्म होते होते आपको प्रेरणा भी मिलती है कि इस हादसे के बाद भी जिंदगी जी जा सकती है और इस स्थिति से गुजरने वाली दूसरी लड़कियों को भी सहारा मिलता है। ये सब इस फिल्म में दिखाया जाएगा। अभी तो सिर्फ ट्रेलर ही आपके सामने आया है। विक्रांत मेसी इसमें दूसरे लीड हैं जिन पर आपका ध्यान जाएगा। मतलब की कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस दर्द को महसूस करते हैं।

    दीपिका को बेहतरीन तरीके से स्क्रीन पर पेश किया गया है और फिल्म भी ये दीपिका की ही कहलाई जाने वाली है। ट्रेलर देखने के बाद अब इंतजार है कि 10 जनवरी 2020 को ये फिल्म रिलीज हो और दर्शक इसे देखने जाएं। फिलहाल आप छपाक का जबरदस्त ट्रेलर यहां देख सकते हैं।