चंकी पांडे ने किया खुलासा फिल्म 'तेजाब' गोविंदा को की गई थी ऑफर, बेटी अनन्या के बारे में कही ये बात

    चंकी पांडे ने किया खुलासा फिल्म 'तेजाब' गोविंदा को की गई थी ऑफर

    चंकी पांडे ने किया खुलासा फिल्म 'तेजाब' गोविंदा को की गई थी ऑफर, बेटी अनन्या के बारे में कही ये बात

    बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने अपने फ़िल्मी करियर में कई शानदार फ़िल्में दी। चंकी ने 22 साल की उम्र में 1987 में आई फिल्म 'आग ही आग से अपना डेब्यू किया था। लेकिन इन्हें पहचान मिली अनिल कपूर माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'तेजाब' से। इस फिल्म में चंकी अनिल कपूर के साथीदार बब्बन के किरदार में नज़र आये थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये बब्बन का रोल पहले गोविंदा को ऑफर किया गया था।

    चंकी पांडे ने किया खुलासा फिल्म 'तेजाब' गोविंदा को की गई थी ऑफर, बेटी अनन्या के बारे में कही ये बात

    हाल में दिए एक इंटरव्यू में चंकी ने बताया कि तेजाब में बब्बन का रोल पहले गोविंदा को ऑफर किया गया था। लेकिन फिल्म इल्ज़ाम के बाद गोविंदा के पास कई फ़िल्में थे इसलिए वो बहुत बिजी थे। तेजाब फिल्म बनाने वाले एन चंद्रा चाहते थे कि गोविंदा फिल्म के लिए समय निकाले। वहीं चंकी अपनी डेब्यू फिल्म 'आग ही आग' से डेब्यू से पहले रौशनी नाम की फिल्म के लिए ऑडिशन दे चुके थे। इस फिल्म में उन्हें रोल नहीं मिला। लेकिन डायरेक्टर एन चंद्रा ने उन्हें बड़ी फिल्म प्रॉमिस किया जिसके बाद उन्होंने बब्बन का रोल चंकी को दे दिया। यहां तक फिल्म का दूसरा सबसे पॉपुलर गाना 'सो गया आसमा' चंकी पर फिल्माया गया।

    आगे चंकी ने बेटी अनन्या पांडे के बारे में भी बात की। उन्होंने फिल्म 'फाइटर' में अनन्या का पिता का किरदार निभाने से इनकार किया। चंकी ने कहा कि उन्हें अच्छा लगेगा कि वो फिल्म में अनन्या के पिता बने। लेकिन फ़िलहाल जो खबरें सामने आ रही हैं वो सिर्फ अफवाह है। वो अपनी बेटी को अपने पेरेंट्स की तरह डॉक्टर बनाना चाहते थे। लेकिन अनन्या ने फिल्मों को अपना करियर चुना। वहीं चंकी से जब पूछा गया कि क्या उनकी छोटी बेटी रीसा भी फिल्मों में करियर बनाएगी। इस बारे में चंकी ने बताया कि उनकी छोटी बेटी गाना गाती है वो रॉकस्टार बनेगी।