सर्कस: रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की फिल्म होगी 1960 में बेस्ड पीरियड-कॉमेडी, पढिए डिटेल्स!

    रणवीर और रोहित शेट्टी की फिल्म होगी 1960 में बेस्ड पीरियड-कॉमेडी

    सर्कस: रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की फिल्म होगी 1960 में बेस्ड पीरियड-कॉमेडी, पढिए डिटेल्स!

    रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी के ‘सिम्बा’ के बाद 'सर्कस' एक बार फिर साथ काम करने की खबर ने फैंस का मूड एक और मज़ेदार फिल्म के लिए तैयार कर दिया है। इसके साथ डबल धमाकाए ये होगा कि इस फिल्म में रणवीर का डबल रोल होगा। सर्कस में रणवीर के साथ पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज़ और वरुण शर्मा भी होंगे। पहले सुनने में आ रहा था कि रणवीर की ये फिल्म, बॉलीवुड लेजेंड संजीव कुमार की आइकॉनिक फिल्म ‘अंगूर’ से प्रेरित है। अब फिल्म से जुड़ी एक और जानकारी सामने आ रही है कि ये फिल्म एक पीरियड-कॉमेडी है।

    बॉलीवुड हँगामा की एक रिपोर्ट में सूत्र ने बताया, ‘चूंकि सर्कस एक कॉमेडी ऑफ एरर्स है, जो फिल्म में दो किरदारों के डबल रोल की वजह से होती है; रोहित और उनकी टीम ने तय किया कि फिल्म एक ऐसे दौर में बेस्ड हो जहां मोबाइल और कोई भी मॉडर्न डिवाइस न हो। फिल्म के टाइम-फ्रेम पर खूब विचार करने के बाद, उन्होने आखिरकार 1967 को फ़ाइनल किया, जहां ये कहानी तैयार होगी।’ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ये पूरी तरह एक कॉमेडी फिल्म होगी। इसमें रोहित शेट्टी स्टाइल का पागलपन भी होगा मगर एक विंटेज स्टाइल में।