माँ के निधन के बाद मल्लिका दुआ ने लिखा-'नहीं पता मैं फिर कभी प्रार्थना कर पाउंगी या नहीं'

    माँ के निधन के बाद मल्लिका ने लिखा-'नहीं पता मैं प्रार्थना कर पाउंगी या नहीं'

    माँ के निधन के बाद मल्लिका दुआ ने लिखा-'नहीं पता मैं फिर कभी प्रार्थना कर पाउंगी या नहीं'

    कॉमेडियन मल्लिका दुआ की माँ और पॉपुलर जौर्नालिस्ट विनोद दुआ की पत्नी चिन्ना उर्फ़ पद्मावती दुआ इस दुनिया में नहीं रही। बीती रात कोरोना वायरस के चलते उनका निधन हो गया। अब माँ के जाने का दुख मल्लिका ने एक पोस्ट शेयर कर जाहिर करने की कोशिश की है।

    मल्लिका ने लिखा - वह कल रात हमें छोड़कर चली गई। मेरा पूरा दिल। मेरा पूरा जीवन। एकमात्र भगवान जिसे मैं जानती हूं। माई अम्मा आई एम सॉरी। मैं तुम्हें नहीं बचा सकी। तुमने बहुत संघर्ष किया मेरी माँ। मेरा अनमोल। मेरा दिल। तुम मेरी पूरी जिंदगी हो।’

    माँ के निधन के बाद मल्लिका दुआ ने लिखा-'नहीं पता मैं कभी प्रार्थना कर पाउंगी या नहीं'

    मल्लिका ने अगले पोस्ट में लिखा- यह मेरे नुकसान और दुख के बारे में नहीं है। यह जिंदगी छोटे पड़ने के बारे में है। मैं हमेशा से जानती थी कि मैं उसके लायक नहीं थी। लेकिन वह जीने के हक़दार थी। मुझे नहीं पता कि मैं फिर कभी प्रार्थना कर पाऊंगा या नहीं।’

    माँ के निधन के बाद मल्लिका दुआ ने लिखा-'नहीं पता मैं कभी प्रार्थना कर पाउंगी या नहीं'

    बता दें, मई महीने में दुआ परिवार में कोरोना वायरस कहर बनकर आया था। मल्लिका समेत उनके पिता और माँ दोनों इस वायरस की चपेट में थे। उन्होंने अपने एक पोस्ट में बताया था कि उनके पिता को भारी खांसी थीं लेकिन वो रिकवर कर रहे थे। माँ के लंग्स में इन्फेक्शन फ़ैल चुका था। लंबे समय तक कोरोना से जंग लड़ने के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। वप पेशे से एक डॉक्टर थीं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं। गाना गाती थीं। लेकिन अब नहीं रही। ये दुख उनके परिवार को बर्दाश नहीं हो रहा है।