कुली नं 1: सारा अली खान ने कहा अपनी माँ या डैड जितनी अच्छी नहीं है उनकी कॉमिक-टाइमिंग!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
अपने करियर की शुरुआत में ही ‘केदारनाथ’ और ‘सिम्बा’ जैसी दो बड़ी हिट्स दे चुकीं सारा अली खान, जल्द ही वरुण धवन के साथ ‘कुली नं 1’ में नज़र आने वाली हैं। गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपरहिट जोड़ी की फिल्म के रीमेक में काम करते हुए न्यूकमर सारा नर्वस तो ज़रूर हुई होंगी। ‘कुली नं 1’ में करिश्मा कपूर वाला किरदार निभा रही सारा ने मिड डे से बातचीत में कहा कि उनके नक्शे-कदम पर चलना बहुत भारी काम है। सारा ने कहा, ‘गोविंदा और करिश्मा अपने आप में इंस्टीट्यूशन हैं; किसी को उनकी नकल करने तक की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए।’
View this post on Instagram
सैफ अली खान और अमृता सिंह जैसे कॉमिक टाइमिंग के गुरुओं की बेटी, सारा के बारे में किसी को भी लग सकता है कि उनमें कॉमेडी के जीन्स तो हैं ही। अपनी कॉमिक टाइमिंग पर बात करते हुए सारा ने कहा, ‘मैं अपने डैड या मॉम की तरह स्पोंटेनियस नहीं हूँ। यहाँ सारा मतलब, दूसरा व्यक्ति क्या कह रहा है उसपर रेयक्त करने से है। ये समझने के लिए एक मुश्किल जॉनर है। वरुण ने मुझे मेरी कॉमिक टाइमिंग सही करने में मदद की। वो इस जॉनर में मुझसे काफी ज़्यादा अनुभवी हैं।’
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें