कोरोनावायरस: अनुराग कश्यप, ऋचा चड्ढा, कृतिका कामरा ने किया पुलिस के सख्त रवैये का विरोध

    अनुराग कश्यप, ऋचा चड्ढा, कृतिका कामरा ने पुलिस की बर्बरता का किया विरोध

    कोरोनावायरस: अनुराग कश्यप, ऋचा चड्ढा, कृतिका कामरा ने किया पुलिस के सख्त रवैये का विरोध

    कोरोनावायरस की वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का आदेश दिया है। इस लॉकडाउन के बीच भी कुछ लोग घर से बाहर देखें जा रहे हैं जिस पर पुलिस की बर्बरता देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें पुलिस बुरी तरह लोगों को पीटती नज़र आ रही है। पुलिस के इस बर्बर व्यवहार की आलोचना फिल्ममेकर अनुराग कश्यप, ऋचा चड्ढा, कृतिका कामरा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स कर रहे हैं।

    अनुराग कश्यप ने एक वीडियो को रीट्वीट किया है। ये वीडियो पंजाब का है जहां पुलिस राशन घर ले जाने वाले एक व्यक्ति पर डंडे बरसा रही है। अनुराग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है ‘पढ़े लिखे पुलिस वालों की सख़्त ज़रूरत है देश में। @narendramodi और @PMOIndia के आदेश का कौन सा हिस्सा इनकी समझ में नहीं आया। सिर्फ़ ज़रूरत का सामान ले जाता हुआ इंसान, अकलबंद पुलिस का शिकार।’

    वहीं आर्टिकल 15 और थप्पड़ जैसी फ़िल्में बना चुके अनुभव सिन्हा ने इस मारपीट को लीगल नहीं बताया है।

    ऋचा चड्ढा और कृतिका कामरा ने भी इस पुलिस की बर्बरता का विरोध किया है और इसे गलत ठहराया।

     लॉकडाउन की स्थिति में हमारे बॉलीवुड और टीवी स्टार्स लगातार लोगों से घरों में बने रहने और अपना ध्यान रखने की अपील कर रहे हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में सभी लोग अपना अपना योगदान दे रहे हैं।