कोरोनावायरस इफेक्ट: 19 से 31 मार्च तक रुकी सभी फिल्मों की शूटिंग!

    कोरोनावायरस इफेक्ट: 19 से 31 मार्च तक रुकी सभी फिल्मों की शूटिंग!

    कोरोनावायरस इफेक्ट: 19 से 31 मार्च तक रुकी सभी फिल्मों की शूटिंग!

    कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए जहां कई फिल्मों की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है, वहीं प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अब कुछ दिन के लिए फिल्मों के शूट पूरी तरह रोक देने की घोषणा की है। गिल्ड के चीफ एग्ज़ेक्यूटिव करण मक्कर अपने ऑफ़िशियल स्टेटमेंट मे लिखा, ‘प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के लिए हमारे कलीग्स की हेल्थ और सेफ़्टी सबसे ज़रूरी है। 19 से 31 मार्च 2020 तक शूटिंग बंद करने का इंडस्ट्री का फैसला इस समय की मांग है और हम पूरी तरह इसका समर्थन करते हैं। आने वाले दिनों में, Covid-19 के खतरे को देखते हुए, हम प्रोडक्शन पोस्टपोन करने के तौर-तरीकों पर डिस्कस करेंगे। हम हालात पर नज़र रखते रहेंगे और उस हिसाब से आगे के फैसले लेंगे।’

    आपको बता दें कि पिछले दिनों कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए रोहित शेट्टी की बड़ी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ और अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा स्टारर ‘संदीप और पिंकी फरार की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है। इस वायरस के फैलने के डर को देखते हुए आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और सलमान खान की ‘राधे’ का शूट भी रोक दिया गया है। सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि हालत कबतक सामान्य होंगे इस बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है।