कोरोना इफेक्ट: खत्म हो गए कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य के एपिसोड, साक्षी-राम का शो करेगा रिप्लेस

    कोरोना: खत्म हो गए कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य के एपिसोड

    कोरोना इफेक्ट: खत्म हो गए कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य के एपिसोड, साक्षी-राम का शो करेगा रिप्लेस

    कोरोनावायरस के लॉकडाउन के चलते 15 अप्रैल तक को बिलकुल भी किसी एपिसोड की शूटिंग नहीं की जा सकती। जबकि 19 मार्च से ही सभी टीवी सीरीयल्स की शूटिंग रोक दी गई थी। अब प्रोड्यूसर्स के पास दिखाने के लिए एपिसोड्स खत्म हो रहे हैं। ऐसे में एकता कपूर ने कुछ पुराने हिट सीरीयल्स दिखाने का फैसला किया है। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है।

    एकता कपूर ने बताया कि जी टीवी पर आने वाले सीरीयल कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य के एपिसोड खत्म हो गए हैं। इसकी जगह आप साक्षी और राम हिट शो करले तू भी मोहब्बत फिर से टीवी पर देख पाएंगे। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ''हमने अपने फैमिली शो जीटीवी पर एक्सटेंड किए हैं। इसलिए रात को 9 से 10 बजे करण प्रीता और अभी प्रज्ञा को देखने की बजाय आप करण और टिप्सी को देखेंगे। हम अपने दर्शकों की मदद के लिए कुछ नहीं कर सकते। लेकिन इन शोज के जरिए उनके तनाव को जरूर कम कर सकते हैं। इसलिए हमारी लाइब्रेरी से ये आपके लिए। आपके फेवरेट कपल साक्षी-राम आज रात 9 से 10 बजे वापस टीवी पर लौट रहे हैं। एंजॉय करें और सेफ रहें।''

    ये शो भी दिखाए जाएंगे
    अब जीटीवी पर मंगलवार रात 10 बजे से एकता कपूर का हिट वेब शो बारिश भी टेलीकास्ट किया जा रहा है। वहीं 10.30 बजे 'कहने को हमसफर हैं' दिखाया जाएगा।

    और भी बाकी चैनल्स अब यही करेंगे। कलर्स चैनल पहले ही बिग बॉस 13 री-टेलीकास्ट कर रहा है।