कोरोनावायरस: अपने घर को अस्थाई अस्पताल बनाना चाहते हैं कमल हासन, सरकार से की अपील

    कोरोनावायरस: अपने घर को अस्थाई अस्पताल बनाना चाहते हैं कमल हासन

    कोरोनावायरस: अपने घर को अस्थाई अस्पताल बनाना चाहते हैं कमल हासन, सरकार से की अपील

    कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने देशभर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। भारत में इस वक्त 500 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में जहां एक ओर स्टार्स लोगों से घर पर रहने की अपील कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर मदद के हाथ भी आगे आने लगे हैं।

    मंगलवार को ही खबर आई कि रजनीकांत ने साउथ की फिल्म इंडस्ट्री वर्कर्स के लिए 50 लाख रुपये डोनेट किए हैं तो अब खबर सामने आई है कि कमल हासन अपने पिछले घर को अस्थाई अस्पताल में तब्दील करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने सरकार से भी अपील की है और अब वो सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।

    कोरोनावायरस: अपने घर को अस्थाई अस्पताल बनाना चाहते हैं कमल हासन, सरकार से की अपील

    इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी को ट्वीट कर ओपन लेटर भी लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि जो लोग घर से काम नहीं कर सकते जैसे कि किसान, मछुआरे या और भी लोग, उन्हें मदद दी जाए।

    कमल हासन ने करीब दो साल पहले अपनी पार्टी बनाकर राजनीति में प्रवेश किया है। उसके बाद से वो सोशल कामों में काफी एक्टिव रहते हैं। उनके फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म 'इंडियन 2' जिसे शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल मे होंगी।