लॉकडाउन में बेटे वियान को केक का लालच दे कर पैर दबवा रही हैं शिल्पा शेट्टी, वीडियो वायरल
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
कोरोनावायरस की वजह से देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है। ऐसे में हमारे बॉलीवुड सेलेब्स अपने परिवार के साथ वक़्त बिताते नज़र आ रहे हैं। ऐसा ही एक प्यारा वीडियो शिल्पा शेट्टी का भी सामने आया है जिसमें वो अपने बेटे वियान से पैर दबवाती नज़र आ रही हैं। शिल्पा वियान को केक बनाने का लालच भी देती हैं। ये प्यारा वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने भगवन का शुक्रियादा किया है। उन्होंने लिखा है ‘मुझे पता नहीं था कि मेरी मां यह शूट कर रही थी। लेकिन वह इस तरह के अनमोल पल को कैमरे में कैद करने में सफल रही। इस वीडियो को देखकर मुझे यह एहसास हुआ कि बच्चे एक आशीर्वाद है और आपके बच्चे के साथ बातचीत भी जरुरी है। बच्चे आपके दोस्त भी हो सकते हैl आज मैं अपने बच्चे के लिए आभारी हूं, जो सभी का सम्मान करता है, इतनी नाज़ुक उम्र में भी समझदार है। मैं उसके साथ सभी खाने का आनंद लेती हूं। इसके अलावा इस मुश्किल घड़ी में पड़े सभी माता-पिता और बच्चों के लिए एक विशेष प्रार्थना। हम सभी पहले से अधिक मजबूत बनेंगे।'
बता दें, हाल में शिल्पा बेटी समिषा की भी माँ बनी है। उन्होंने सेरोगेसी के जरिये दोबारा माँ बनना चुना। शिल्पा कई इंटरव्यूज और शोज में बेटी की माँ बनने की ख्वाइश जता चुकी थी। अब बेटे और बेटी की माँ बन कर वो बेहद खुश हैं। वैसे इस साल डबल धमाका है क्योंकि शिल्पा फिल्म निकम्मा से से करीब 13 बाद बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें