अक्षय कुमार ने सलमान खान के रियलिटी शो से की लॉकडाउन की तुलना, भगवान को बताया बिग बॉस

    अक्षय कुमार ने सलमान खान के रियलिटी शो से की लॉकडाउन की तुलना

    अक्षय कुमार ने सलमान खान के रियलिटी शो से की लॉकडाउन की तुलना, भगवान को बताया बिग बॉस

    कोरोनावायरस के खिलाफ इस जंग में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सबसे पहले मदद के लिए सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिये लोगों को प्यार से समझाना हो या डांट फटकार के अक्षय लगे हुए हुए हैं। वहीं वो ना सिर्फ लोगों को मोटिवेट कर रहेहैं बल्कि 25 करोड़ जैसी बड़ी रकम डोनेट कर अक्षय ने आर्थिक मदद भी कर दी है।

    अब हाल में अक्षय ने रेडियो चैनल ‘रेडियो नशा’ को अपना इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में अक्षय ने खूब सारी बातें की हैं। अक्षय ने कहा ‘ये बहोत जरुरी है कि हम सब घर पर रहें। थोड़ा टाइम बिता लेते हैं, छोटे छोटे वीडियो बना लेते हैं। आपका फ़ोन आने से पहले मैं एक वीडियो कॉल पर था। एक डायरेक्टर और राइटर के साथ। हम वीडियो कॉल पर पूरी स्क्रिप्ट पढ़ रहे होते हैं, मैं किसी को बुलाता नहीं और आना ही नहीं चाहिए।”

    आगे अक्षय ने लॉकडाउन की स्थिति की तुलना सलमान खान के शो “बिग बॉस’ से की। उन्होंने कहा ‘पर्सनली मिल कर जो बात होती है वो वीडियो कॉल पर नहीं हो सकती। लेकिन टेक्नोलॉजी का फायदा उठाना चाहिए। आपने वो खेल देखा है? बिग बॉस, सलमान खान का जो शो है? मेरे ख्याल से भगवन जो है वो वो बिग बॉस है और उसने बोला है कि सब अपने घर में रहेंगे। बिग बॉस चाहते हैं तो घर पर रहना पड़ता है। विनर वही होता है जो घर पर रहता है। बीवी बच्चों के साथ रहें, अपने हाइजीन का ध्यान रखें, अब तो बस ये कह सकता हूं चुप चाप घर पर बैठे रहो, ज्यादा हिलो डिलो मत। सबसे जरुरी है सेहत का ध्यान रखना। ऐसे वक़्त पर इंसान अपनी सेहत को छोड़ देता है।” अक्षय की इन बातों का सिर्फ एक ही मतलब था कि अपने घर पर सुरक्षित रहो।