कोरोनावायरस से जंग में कंगना रनौत ने दान किए 25 लाख रु, मां ने दी एक महीने की पेंशन

    कोरोनावायरस से जंग में कंगना रनौत ने दान किए 25 लाख रुपये

    कोरोनावायरस से जंग में कंगना रनौत ने दान किए 25 लाख रु, मां ने दी एक महीने की पेंशन

    कोरोनावायरस से जंग में अब कंगना रनौत भी उतर आई हैं। उन्होंने भी पीएमकेयर फंड में कोरोना से लड़ाई के लिए 25 लाख रुपये डोनेट किए हैं। कंगना की बहन रंगोली ने ये जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। अपने ट्वीट में रंगोली ने ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट भी लगाया है। साथ ही उन्होंने बताया कि कंगना ने दिहाड़ी मजदूर के परिवारों के लिए भी दान किया है। रंगोली ने इस मुश्किल घड़ी में एक साथ खड़े होने और अपना बेस्ट देने का मैसेज दिया है। इसके अलावा कंगना की मां ने भी 1 महीने की पेंशन पीएम केयर फंड में डोनेट की है।

    कंगना रनौत इस वक्त अपने परिवार के साथ अपने शिमला वाले घर मे रह रही हैं। वो इन दिनों लॉकडाउन में टाइम पास करने के तरीके बताती रहती हैं। एक वीडियो में उन्होंने बताया कि वो सिर्फ सीरीज या फिल्में ही नहीं देख रही हैं बल्कि किताबें भी पढ़ रही हैं और बाकियों को भी ऐसा करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने चैत्री नवरात्रि का व्रत भी रखा।

    बुरा वक्त बुरा नहीं होता
    रंगोली ने अपने बीते वक्त को भी शेयर किया। जब वो 15-16 साल की थीं तब उन्होंने घर छोड़ दिया था और एक दो साल के अंदर ही वो ड्रग्स एडिक्ट भी बन गई थीं। लेकिन योगा और ब्रह्मचर्य जैसी आदतें अपनाकर उन्होंने अपनी खराब आदतों को छोड़ा।

    कंगना के वर्कफ्रं की बात करें तो वो फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता की बायोपिक थलाइलवी में नजर आएंगी। इसके अलावा वो एक्शन फिल्म थप्पड़ की भी जोरदार तैयारियां कर रही हैं।