सोनू सूद ने कोरोना पीड़ितों के ईलाज में लगे डॉक्टर्स के लिए खोले अपने होटल के दरवाजे

    सोनू सूद ने कोरोना पीड़ितों के ईलाज में लगे डॉक्टर्स के लिए खोला होटल

    सोनू सूद ने कोरोना पीड़ितों के ईलाज में लगे डॉक्टर्स के लिए खोले अपने होटल के दरवाजे

    दुनियाभर में कोरोना वायरस का संकट बना हुआ है। इस वायरस से जंग लड़ने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों का काम बंद बन हो गया है। डॉक्टर्स, पुलिस स्टाफ को अधिक घंटे काम करना पड़ रहा है। शिफ्ट ओवर होने के बाद कई डॉक्टर्स अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में सोनू सूद इन डॉक्टर्स की मदद के लिए सामने आये हैं। सोनू ने कोरोना पीड़ितों के ईलाज में लगे डॉक्टर्स, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मुंबई के जुहू में स्थित अपना होटल खोल दिया है। सोनू का मानना है कि इस वक़्त मेडिकल स्टाफ ही सबसे आगे खड़े होकर इस बीमारी से देश को बचाने में लगा है।

    सोनू सूद ने कोरोना पीड़ितों के ईलाज में लगे डॉक्टर्स के लिए खोले अपने होटल के दरवाजे

    सोनू सूद की तरफ से कहा गया 'लाखों लोगों की जिंदगी बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे, अपने देश के डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए थोड़ा बहुत कर पाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इन रियल हीरोज के लिए अपने होटल के दरवाजे खोलने के लिए बेहद में खुश हूं।’

    सोनू सूद ने कोरोना पीड़ितों के ईलाज में लगे डॉक्टर्स के लिए खोले अपने होटल के दरवाजे

     बता दें, कोरोना की जंग में बॉलीवुड और टीवी सितारे बढ़ चढ़ कर सपोर्ट कर रहे हैं। अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, कार्तिक आर्यन, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना और करिश्मा कपूर समेत कई और बॉलीवुड सितारे मदद के लिए आगे आ चुके हैं। सभी लोग अलग तरह से मदद कर रहे हैं। सोनम कपूर लॉकडाउन की वजह से भूखे मर रहे जानवरों के लिए फंड इकट्ठा कर रही हैं। सलमान खान 25 हज़ार मजदूरों का खर्च उठा रहे हैं। शाहरुख़ खान ने अपना पर्सनल ऑफिस क्वारंटाइन किये जाने की पेशकश की है। ऐसे एक होकर ही हम कोरोना की जंग जीत पाएंगे।