श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली को कोर्ट से मिली बेटे से मिलने और बात करने इजाज़त

    अभिनव कोहली को मिली बेटे से मिलने और बात करने इजाज़त

    श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली को कोर्ट से मिली बेटे से मिलने और बात करने इजाज़त

    श्वेता तिवारी के अलग रह रहे पति अभिनव कोहली को कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिल गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनव को उनके बेटे रेयांश से मिलने और बात करने की इजाज़त दे दी है। कोर्ट ने अभिनव को हफ्ते में एक बार 30 मिनट के लिए वीडियो कॉल पर बात करने और वीकेंड पर 2 घंटे के लिए मिलने की अनुमति दी है।

    दिसंबर 2020 में अभिनव ने पत्नी श्वेता के खिलाफ कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में उन्होंने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि वो उनके बेटे को उनसे दूर कर रही हैं। उन्होंने बेटे की कस्टडी की भी मांग की थी।

    इस बारे में अभिनव ने ईटाइम्स से भी बातचीत की। उन्होंने कहा-‘जी हां खबर सच है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी राहत है। मैं एक कठिन और लंबी लड़ाई लड़ रहा हूं। मैं अब 11 महीने से अपने बेटे से नहीं मिला हूं, मैं आखिरकार उससे मिलूंगा। मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। अभी तो शुरुआत है और अभी बहुत कुछ करना है। मुझे प्रवेश प्रदान करने के लिए मैं माननीय जस्टिस श्री एस एस शिंदे और माननीय जस्टिस श्री एनजे जमादार को धन्यवाद देना चाहता हूं। काश मैं उनसे रोज मिल पाता, एक पिता के रूप में लालची हो रहा हूं, मुझे पता है लेकिन मैं इसके लिए संघर्ष भी करूंगा। यह मेरे लिए जीत नहीं है, यह मेरे बेटे रेयांश की जीत है। उसने श्वेता और मेरी लड़ाई के बीच जीत हासिल की है। रेयांश को अपने पिता से मिलने का मौका मिलेगा।"

    बता दें, श्वेता और अभिनव ने साल 2013 में शादी कर ली थी। दोनों का एक प्यारा बेटा भी रेयांश है जिससे अभिनव लंबे समय से नहीं मिले हैं। श्वेता और अभिनव के बीच लड़ाई और पुलिस में शिकायत के बाद दूरियां आ गई हैं। दोनों करीब दो साल से अलग रह रहे हैं। अब अभिनव कोहली लंबे समय के इंतजार के बाद बेटे रेयांश से मिल पाएंगे।