कंगना रनौत के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया ज़मानती वारंट, जावेद अख्तर की शिकायत पर हुआ था केस!

    कंगना रनौत के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया ज़मानती वारंट

    कंगना रनौत के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया ज़मानती वारंट, जावेद अख्तर की शिकायत पर हुआ था केस!

    मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत के नाम ज़मानती वारंट जारी किया। कंगना ने नाम ये वारंट, उनके खिलाफ जावेद अख्तर द्वारा फ़ाइल किए गए मानहानि के मुकदमे में अदालत में हाजिर न होने के लिए जारी किया गया है। अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के कोर्ट ने इस मामले में 1 फरवरी को कंगना के नाम समन जारी करते हुए, 1 मार्च से पहले कोर्ट में पेश होने को कहा था। हालांकि, कंगना कोर्ट के सामने प्रस्तुत होने में नाकाम रहीं इसलिए उनके खिलाफ एक ज़मानती वारंट जारी किया गया है।

    कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 22 मार्च तय की है। पिछले महीने पुलिस ने कोर्ट में एक रिपोर्ट जमा कराते हुए कंगना पर मानहानि के आरोप तय किए थे। बता दें कि गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था। अख्तर की शिकायत के अनुसार, कंगना ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी के साथ इंटरव्यू में उनपर कमेन्ट करते हुए कहा था कि वो ‘बॉलीवुड सुसाइड गैंग’ का हिस्सा हैं, जो ‘किसी भी चीज़ से बच निकलती है’। जावेद ने आरोप लगाया था कि कंगना के इन झूठे आरोपों से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।