ज़ायरा वसीम: जिसने पहली ही फिल्म में जीता नेशनल अवार्ड !

    ज़ायरा वसीम: जिसने पहली ही फिल्म में जीता नेशनल अवार्ड !

    साल 2016 में फिल्म आई थी ‘दंगल’ जिसने न सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेशों में भी धमाका मचाया। फिल्म पहलवान महावीर फोगाट और उनकी बेटियों पर आधारित थी। जिसने देश को गोल्ड मैडल दिलाया। वैसे तो फिल्म में आमिर खान लीड रोल में थे, लेकिन छोटी गीता फोगाट के किरदार में नज़र आने वाली एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने ऑडियंस का दिल जीत लिया। उस वक़्त ज़ायरा सिर्फ 16 साल की थी और जब वो इस फिल्म से जुड़ी थी उनकी उम्र 14 साल थी। करीब 100 लड़कियों के बीच ज़ायरा इस किरदार के लिए चुनी गई।

    ज़ायरा वसीम: जिसने पहली ही फिल्म से जीता नेशनल अवार्ड !

    ज़ायरा कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। लेकिन किस्मत को तो शायद कुछ और मंजूर था। उनका करियर और परफॉरमेंसेज़ सिर्फ एक फिल्म तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि इसके बाद भी वो ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में बतौर लीड नज़र आई।

    फ़िल्मी करियर

    ज़ायरा वसीम: जिसने पहली ही फिल्म से जीता नेशनल अवार्ड !

    ज़ायरा अभी सिर्फ 18 साल की हैं। उन्होंने आते ही फिल्म मेकर्स पर अपनी एक्टिंग का जादू सा चला दिया है। अब उनके लिए रोल लिखे जा रहे हैं। उनकी फिल्म ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में हैं। इसके अलावा वो प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में अहम् किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी। जिसके लिए ज़ायरा काफी तैयारी कर चुकी हैं।

    उपलब्धियां

    ज़ायरा वसीम: जिसने पहली ही फिल्म से जीता नेशनल अवार्ड !

    ज़ायरा उन चुनिन्दा एक्टर्स में शामिल हो गई हैं जिन्हें उनकी पहली ही फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। ज़ायरा को फिल्म ‘दंगल’ के लिए ही बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस नेशनल अवार्ड दिया गया था। इसके अलावा फिल्मफेयर, स्टार स्क्रीन अवार्ड भी उन्होंने जीतें।

    चैलेंज

    ज़ायरा वसीम: जिसने पहली ही फिल्म से जीता नेशनल अवार्ड !

    ज़ायरा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत तो की थी। लेकिन उनका रोल उतना भी आसान नहीं था। एक पहलवान की भूमिका को निभाने के लिए उन्हें कुश्ती समेत कई औ कठिन चैलेंज से गुजरना था। इसके अलावा सीक्रेट सुपरस्टार में भी उनका किरदार चैलेंज के साथ संघर्ष से भरा था। लेकिन ज़ायरा अपने हर रोल में भारी पड़ी। वो अपनी उम्र के हिसाब बड़े और मज़बूत रोल करती नज़र आ रही हैं। और उनकी आने वाली फ़िल्में भी कुछ इसी तरह के चैलेंजिंग किरदारों से भरी हुई हैं।