एमी अवार्ड जीतने पर दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और नंदिता दास ने दी 'दिल्ली क्राइम' की टीम को बधाई

    एमी अवार्ड जीतने पर दीपिका, ऋतिक ने दी 'दिल्ली क्राइम' की टीम को बधाई

    एमी अवार्ड जीतने पर दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और नंदिता दास ने दी 'दिल्ली क्राइम' की टीम को बधाई

    48वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का एलान हो गया है। इसमें भारतीय फ़िल्में और वेबसीरीज को खूब सराहा जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि पहली बार नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ ने बेस्ट ड्रामा का अवार्ड जीता है।  रिची मेहता के डायरेक्शन में बनी वेबसीरीज में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तैलांग, आदिल हुसैन जैसे एक्टर्स थे। ये सीरीज साल 2012 में हुए निर्भया कांड पर आधारित थी। एमी अवार्ड मिलने पर दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और नंदिता दास ने ‘दिल्ली क्राइम’ की टीम को बधाइयाँ दी है।   

    एमी अवार्ड जीतने पर दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और नंदिता दास ने दी 'दिल्ली क्राइम' की टीम को बधाई

    बता दें, दिल्ली क्राइम सीरीज साल 2019 में रिलीज़ हुई थी। ये सीरीज दिल्ली में हुए साल 2012 में हुए निर्भया कांड पर बेस्ड थी। सीरीज में शेफाली शाह ने लीड पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। इस सीरीज में वो निर्भया के केस के दौरान कैसे आरोपियों को पकड़ा गया था और उसमें पुलिस की क्या भूमिका थी ये दिखाया गया है। इस अवार्ड की जीत का श्रेय शेफाली ने पूरी टीम को दिया है।