दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी मुंबई में कर रहे हैं शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग, तस्वीरें वायरल
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द शकुन बत्रा की फिल्म में नज़र आने वाले हैं। पिछले दिनों दोनों ने गोवा शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है। अब दोनों मुंबई में शूट कर रहे हैं जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
दीपिका और सिद्धांत की कुछ नई तस्वीरें और वीडियो सामने आये हैं जिसमें दोनों को एक बिल्डिंग की बालकनी में साथ देखा जा सकता है। दोनों ब्लू जीन्स और वाइट टी-शर्ट में नज़र आ रहे हैं।
View this post on Instagram
शकुन बत्रा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में दीपिका और सिद्धांत के अलावा अनन्या पांडे भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। हालांकि, फिल्म का टाइटल फ़िलहाल फाइनल नहीं हुआ है। शकुन इससे पहले फिल्म कपूर एंड संस और एक मैं और एक तू डायरेक्ट कर चुके हैं। ऐसे में दीपिका, अनन्या उअर सिद्धांत के साथ के साथ क्या कहानी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी इसका सभी को इंतजार हो रहा है।
View this post on Instagram
बता दें, ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद दीपिका वापस अपने काम पर फोकस कर रही हैं। सिद्धांत और अनन्या के साथ फिल्म के अलावा वो पति रणवीर सिंह के साथ ’83 ‘ में भी नज़र आ रही हैं। वहीं सिद्धांत के पास कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर के साथ की फिल्म ‘फ़ोन बूथ जैसी फिल्मे शामिल हैं। मतलब साल 2021 इन एक्टर्स के लिए धमाकेदार होने वाला है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें