दीपिका पादुकोण ने दिल्ली में कैंसिल किया छपाक का प्रमोशन, कहा- ये असंवेदनशील होगा

    दीपिका पादुकोण ने दिल्ली में कैंसिल किया छपाक का प्रमोशन

    दीपिका पादुकोण ने दिल्ली में कैंसिल किया छपाक का प्रमोशन, कहा- ये असंवेदनशील होगा

    दीपिका पादुकोण की फिल्म आ रही है 'छपाक'। इन दिनों वो इसी फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं। दीपिका को इसी सिलसिले में दिल्ली भी आना था, लेकिन उन्होंने अपना प्लान कैंसिल कर दिया और अब वो राजधानी में अपनी फिल्म का प्रमोशन फिलहाल नहीं करेंगी।

    दिल्ली में नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) की वजह से जगह-जगह पर आंदोलन हो रहे हैं, जिस वजह से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पिछले दिनों दिल्ली में इसी के चलते हिंसा भी देखने को मिली थी।

    अब मेघना गुलजार और दीपिका पादुकोण ने दिल्ली के प्रमोशनल इवेंट में आने से मना कर दिया और एक बयान जारी कर कहा, ''हमारा मानना है कि देश और शहर में भावनात्मक उथल-पुथल और अशांति के बीच दिल्ली में फिल्म का प्रमोशन करना असंवेदनशील होगा। हम शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं। वहां न आ पाने के लिए हमें अफसोस है। लेकिन उम्मीद है कि आप समझ जाओगे।"

    'छपाक' फिल्म दिल्ली की ही रहने वाली एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है। उन पर 2005 में तेजाब से हमला हुआ था। दीपिका उन्हीं का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। फिल्म में विक्रांत मेसी भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे। 'छपाक' का ट्रेलर सामने आ गया है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।