दीपिका पादुकोण ने अपने कोड वर्ड्स में NCB को उलझाया, कहा-माल, हैश, वीड का मतलब ड्रग्स नहीं कुछ और है

    दीपिका पादुकोण ने NCB को अपने कोड वर्ड्स में उलझाया

    दीपिका पादुकोण ने अपने कोड वर्ड्स में NCB को उलझाया, कहा-माल, हैश, वीड का मतलब ड्रग्स नहीं कुछ और है

    ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज बुरी तरफ फंस गई हैं। दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह को आइडल मानने वाले इनके फैंस अब सोशल मीडिया पर इन पर तंज कस रहे हैं। हाल में NCB ने इन सभी एक्ट्रेस से ड्रग्स मामले में पूछताछ की जिससे उन्हें कई अहम जानकारी मिली है। लेकिन NCB अभी तक दीपिका के कोडवर्ड को समझने की कोशिश में लगी हुई है।

    दरअसल, NCB ने दीपिका के साथ पूछताछ में उनसे उनकी मैनेजर करिश्मा के साथ हुई उनकी ड्रग्स बातचीत के बारे में सावला किये थे। करिश्मा की चैट से ये सामने आया था कि दीपिका ने माल और हैश जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। इस बारे में जब NCB ने पूछा तो दीपिका ने इन शब्दों को कोड वर्ड बताया। दीपिका ने कहा- हां मैंने पूछा था। माल है क्या, लेकिन ये माल वो नहीं है जो आप लोग समझ रहे हैं। हम माल सिगरेट को कहते हैं। माल सिगरेट का हमारा कोड वर्ड है।

    दीपिका पादुकोण ने अपने कोड वर्ड्स में NCB को उलझाया, कहा-माल, हैश, वीड का मतलब ड्रग्स नहीं कुछ और है

    दीपिका के इस बेतुके जवाब पर NCB ने उनसे आगे सवाल किया कि हैश और वीड अलग-अलग ब्रैंड के सिगरेट कैसे हो सकते हैं? दीपिका ने कहा कि वो हैश पतली सिगरेट को कहती हैं और वीड मोटी सिगरेट को। दीपिका ने कहा कि वो सिगरेट पीते हैं लेकिन वो ड्रग्स नहीं है।

    आगे NCB ने जब दीपिका से सवाल किये कि वो इस तरह के कोडवर्ड का इस्तेमाल क्यों करती हैं तो दीपिका ने जवाब दिया कि वो अक्सर फिल्म इंडस्ट्री में आपसी बातचीत के लिए इस तरह के कोड वर्ड का इस्तेमाल करती हैं। आगे उन्होंने पनीर और क्विकी एंड मैरिज जैसे कोड वर्ड भी बताये।

    दीपिका पादुकोण ने अपने कोड वर्ड्स में NCB को उलझाया, कहा-माल, हैश, वीड का मतलब ड्रग्स नहीं कुछ और है

    दीपिका कहती हैं कि वो अक्सर पनीर का इस्तेमाल उन लोगों के लिए करती हैं, जो बहुत दुबले पतले होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे दुबले पतले शख्स को देख कर हम आपस में उसे पनीर बुलाते हैं। क्विकी एंड मैरिज का कोड भी उन्होंने डिकोड किया। कहा, ये लॉन्ग एंड शॉर्ट रिलेशनशिप के लिए इस्तेमाल किया जाता है। क्विकी मतलब शॉर्ट रिलेशन। मैरिज मतलब लॉन्ग रिलेशन।

    दीपिका ने अपने बयान में ड्रग्स लेने की बात से साफ़ इनकार किया है। अब देखना ये होगा कि दीपिका के इन कोड वर्ड को NCB कैसे सुलझाती है।