दीपिका ने दिखाई दरियादिली, छपाक में काम करने वाली पीड़िता को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दिए इतने लाख रु

    दीपिका पादुकोण ने दिखाई दरियादिली

    दीपिका ने दिखाई दरियादिली, छपाक में काम करने वाली पीड़िता को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दिए इतने लाख रु

    दीपिका पादुकोण ने अपनी दरियादिली की नमूना पेश किया है। उन्होंने एक एसिड अटैक सर्वाइवर बाला के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 15 लाख रुपये दिए हैं। दरअसल पीड़िता को इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था और जांच में पता चला कि उनकी किडनी में इंफैक्शन है और इलाज के लिए 16 लाख रुपये लगने थे।

    इसके बाद छांव फाउंडेशन ने क्राउड फंडिंग शुरू कर दी। लेकिन जब दीपिका पादुकोण को इस बात का पता चला तो उन्होंने एक बार में ही 15 लाख रुपये बाला के लिए इलाज के लिए दे दिए और इससे टारगेट पूरा गया। बाला के लिए 16,00,558 रुपये जुटा लिए गए।

    बिजनौर की रहने वाली बाला पर उनके मकान मालिक ने 2010 में एसिड फेंका था। उस वक्त उनके दादा जी भी जिनकी इस घटना में मौत हो गई। अटैक के बाद बाला की 12 सर्जरी हुई थी।

    बाला ने दीपिका के साथ फिल्म छपाक में काम किया था, इसलिए दीपिका और बाला का रिश्ता बन गया था।