दीपिका पादुकोण ने फेयरनेस क्रीम जैसे कुछ ब्रांडों के समर्थन पर जताया अफसोस

    दीपिका पादुकोण ने फेयरनेस क्रीम जैसे कुछ ब्रांडों के समर्थन पर जताया अफसोस

    दीपिका पादुकोण ने फेयरनेस क्रीम जैसे कुछ ब्रांडों के समर्थन पर जताया अफसोस

    दीपिका पादुकोण काफी सालों से देश की सबसे बड़ी ब्रांड एंडोर्सर रही हैं और अब उनके पास सबसे प्रतिष्ठित ब्रांडों की एक लंबी लिस्ट है। ये ऐसे ब्रांड हैं जो अलग क्षेत्रों में फैले हुए हैं। जब एक्ट्रेस को ब्रांड एंडोर्समेंट चुनने का मौका मिला, तब ब्रैंड एंडोर्समेंट चुनने में उनसे कुछ गलतियाँ हुई, जिसके लिए उन्हें आज भी अफ़सोस है।

    इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "न केवल दीपिका ने इन गलतियों को माना और इस पर अफ़सोस जताया है, लेकिन इसी अहसास के साथ, एक्ट्रेस ने फेयरनेस क्रीम और कोला को अपने एंडोर्समेंट वाली लिस्ट से निकाल भी दिया। ”

    दीपिका पादुकोण ने फेयरनेस क्रीम जैसे कुछ ब्रांडों के समर्थन पर जताया अफसोस

    उस लिस्ट में से एक फेयरनेस क्रीम भी थी और दूसरी कोला थी। एक्ट्रेसेज के लिए उन दिनों में फेयरनेस क्रीम का समर्थन करना आम बात थी, लेकिन कुछ साल पहले हमारे समाज में स्किन कलर को लेकर विवाद और भेदभाव जैसी समस्या देखने को मिली है। गोर रंग को सुंदर और सांवले रंग को सुंदर नहीं माना गया है। इसी भेदभाव के बाद एक्ट्रेसेज ने फेयरनेस क्रीम का एड करना बंद किया है।

    कई सेलिब्रिटीज ने कोला का समर्थन किया क्योंकि पहले वो एक सफल ब्रांड रहा है। लेकिन जब दीपिका को इससे जुड़ी स्वस्थ्य समस्याओं का पता चला उन्होंने इस ब्रांड से खुद का नाम अलग कर लिया। ये शुगरी ड्रिंक वो दूसरा ब्रांड था जिसे दीपिका ने अपनी एंडोर्समेंट वाली लिस्ट से बाहर कर दिया। फेयरनेस क्रीम और कोला ये दो ब्रांड थे जिसे दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत में समर्थन किया था लेकिन आज उन्हें इस बात का अफ़सोस है।