दीपिका पादुकोण को डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ पर काम के लिए क्रिस्टल अवार्ड से किया गया सम्मानित!

    दीपिका पादुकोण को क्रिस्टल अवार्ड से किया गया सम्मानित!

    दीपिका पादुकोण को डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ पर काम के लिए क्रिस्टल अवार्ड से किया गया सम्मानित!

    बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के नाम एक और बड़ा अचीवमेंट जुड़ गया है। सोमवार शाम दीपिका को, दावोस में वर्ल्ड इकनोमिक फोरम ने क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया। आपको बता दें कि ये अवार्ड उन आर्टिस्ट्स को दिया जाता है जिनकी लीडरशिप कुछ बड़ा बदलाव लाने के लिए प्रेरित करती है। दीपिका 2015 से ‘द लिव लव लाफ फाउंडेशन’ चला रही हैं जो भारत भर में डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाने और इसपर रिसर्च के लिए कई प्रोग्राम चलाती है। दीपिका ने अवार्ड लेते हुए अपनी स्पीच में कहा, लोगों को ये समझना होगा कि डिप्रेशन और एंग्जायटी किसी बिल्कुल किसी दूसरी बीमारी की तरह हैं और इनका इलाज हो सकता है। उन्होंने ये भी बताया कि डिप्रेशन के साथ उनके खुद के एक्सपीरियंस ने उन्हें इसपर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

    दीपिका ने कहा, ‘इससे मेरी लव-हेट रिलेशनशिप ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मैं इससे पीड़ित हर व्यक्ति से कहना चाहती हूँ कि आप अकेले नहीं हैं।’ दीपिका ने डिप्रेशन से अपनी लड़ाई को भी याद किया और आगे कहा, ‘ग्लोबल इकॉनमी पर डिप्रेशन और मेंटल इलनेस का इम्पैक्ट लगभग एक ट्रिलियन डॉलर है।’ दीपिका ने आगे कहा, ‘जितनी देर मुझे ये अवार्ड एक्सेप्ट करने में लगी है, दुनिया ने एक और व्यक्ति को सुसाइड से खो दिया है।’ डिप्रेशन और मेंटल इलनेस के ट्रीटमेंट पर बात करते हुए दीपिका ने कहा, ‘डिप्रेशन कॉमन मगर सीरियस बीमारी है। ये समझना ज़रूरी है कि एंग्जायटी और डिप्रेशन बिल्कुल किसी दूसरी बीमारी की तरह हैं और इनका इलाज हो सकता है। इस बीमारी के साथ मेरे अनुभव ने मुझे लाइव लव लाफ फाउंडेशन सेट-अप करने के लिए प्रोत्साहित किया।’