दीपिका पादुकोण नहीं संभाल रही हैं फिल्म 83 का पोस्ट प्रोडक्शन, जानिए पूरा मामला

    दीपिका पादुकोण नहीं संभाल रही हैं फिल्म 83 का पोस्ट प्रोडक्शन

    दीपिका पादुकोण नहीं संभाल रही हैं फिल्म 83 का पोस्ट प्रोडक्शन, जानिए पूरा मामला

    पिछले दिनों रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर शिबाशीष सरकार कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने की वजह से अस्पताल में भर्ती हो हुए। इसके बाद मीडिया में खबर फैली कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म 83 का पोस्ट प्रोडक्शन दीपिका पादुकोण संभालेंगी। बता दें कि ये फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले ही बन रही है।

    उस रिपोर्ट में ये कहा गया कि एक महीने का काम बाकी है और जब तक शिबाशीष वापस नहीं आ जाते तब तक दीपिका काम संभालें और देखें कि सब कुछ आराम से हो रहा है।

    यहां देखिए वो रिपोर्ट:

    दीपिका पादुकोण नहीं संभाल रही हैं फिल्म 83 का पोस्ट प्रोडक्शन, जानिए पूरा मामला

    हालांकि फिल्म 83 से जुड़े एक सोर्स ने इसे अफवाह बताया। सोर्स ने कहा, ''कोविद-19 के समय में, जब हम सभी को एक-दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करनी चाहिए, वहां इस तरह की मनगढंत कहानी बनाई जा रही है। दीपिका पादुकोण, एक प्रोड्यूसर के रूप में, 83 के सभी प्रोड्यूसर्स की तरह प्रोजेक्ट का एक अभिन्न हिस्सा हैं। लेकिन जब फिल्म में कबीर खान जैसे बेहद सक्षम निर्देशक शामिल हैं, जो समर्पित रूप से इस पोस्ट प्रोडक्शन को देख रहे हैं, तो किसी और को कुछ भी करने की जरूरत कहां है?"

    फिल्म 83 साल 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बनी है। फिल्म में रणबीर सिंह ने लीजेंड क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया है। वहीं दीपिका पादुकोण उनकी ऑन स्क्रीन पत्नी बनी हैं। जबकि फिल्म को कबीर खान डायरेक्टर किया है। दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म के निर्माता हैं।