ये होगी दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक की कहानी !

    ये होगी दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक की कहानी !

    हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बदल रही है। घिसी-पिटी काल्पनिक कहानियों की जगह अब असल कहानी, असल जिंदगी के हीरोज़ को परदे पर उतारा जा रहा है। और शायद यही बदलाव समाज जी जरुरत और ऑडियंस की पसंद है। ये दौर फ़िल्मी दुनिया का सबसे खास दौर है। नए तरफ की फ़िल्में बन रही हैं, बायोपिक का चलन है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हाल में दीपिका पादुकोण भी एसिड अटैक से पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी को भी परदे पर लाने जा रही हैं। जिसकी पहली झलक दीपिका ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर की।

    फिल्म छपाक लक्ष्मी से इंस्पायर्ड है। फिल्म में लक्ष्मी मालती बन गई हैं। जिसे दीपिका निभा रही हैं। वैसे तो फिल्म की कहानी समझ आ ही गई होगी, लेकिन छपाक बेहद खास है। जो सिर्फ एक लक्ष्मी की नहीं बल्कि इसका शिकार हुई कई लड़कियों की कहानी है।

    ये होगी दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक की कहानी !

    तो ये हो सकती है फिल्म की कहानी। छपाक मालती के सपनों की कहानी है। जो आगे बढ़ना चाहती है। घर-परिवार के लिए कुछ करना चाहती है। लेकिन एक ‘ना’ उसकी जिंदगी किस तरह बदल देती है। ये फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी में मालती किसी के प्यार को इंकार कर देती है। जिसके बाद उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है। सामने वाला इस ना को बर्दाश नही कर पाता और तेज़ाब से उसका पूरा चेहरा जला देता है। जिसका अंजाम मालती को ताउम्र झेलना पड़ता है। इस जले चेहरे के साथ वो अपनी लड़ाई खुद लडती है। कैम्पेन चलाती है। एसिड अटैक शिकार लड़कियों के हक़ में लड़ती हैं। एक अटैक से कैसे उसका जीवन पूरी तरफ से बदल जाता है। इस फिल्म में दिखाया जायेगा। जो अपने आप में बड़ी कहानी है।

    ये होगी दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक की कहानी !

    फिल्म में विक्रांत मेसी भी हैं, जो शायद नेगेटिव किरदार में नज़र आ सकते हैं। ये फिल्म अपने आप में बेहद खास होने वाली है। जिसे ‘राज़ी’ जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुकी मेघना गुलज़ार बना रही हैं। फिल्म के पहले पोस्टर के साथ इसस्की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है। फिल्म अगले साल 20 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।