दीपिका पादुकोण ने MAMI के चेयरपर्सन पद से दिया इस्तीफा, बोलीं- काम में व्यस्तता के कारण दे पाऊँगी ध्यान!

    दीपिका पादुकोण ने MAMI के चेयरपर्सन पद से दिया इस्तीफा

    दीपिका पादुकोण ने MAMI के चेयरपर्सन पद से दिया इस्तीफा, बोलीं- काम में व्यस्तता के कारण दे पाऊँगी ध्यान!

    बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण ने फिल्मों से जुड़े संगठन MAMI (मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज) से इस्तीफा दे दिया है। दीपिका ने इन्स्टाग्राम पर नोट शेयर करते हुए बताया कि उन्होने MAMI के चेयरपरसन पद से इस्तीफा दे दिया है और इसके पीछे उन्होने अपनी व्यस्तता को कारण बताया है। दीपिका ने अपने नोट में लिखा, ‘MAMI के बोर्ड पर होना और इसके चेयरपर्सन के तौर पर कार्यभार संभालना एक बहुत सिखाने वाला अनुभव रहा। एक आर्टिस्ट के तौर पर दुनियाभर के सिनेमा और टैलेंट को अपने दूसरे घर, मुंबई लाना बहुत एनर्जी भरा था। हालांकि मुझे ये एहसास हुआ है किमेरे पास फिलहाल आगे के लिए जिस तरह का काम है, मैं MAMI को अपना पूरा फोकस और ध्यान नहीं दे पाऊँगी, जिसकी उसे ज़रूरत है। मैं इस विश्वास के साथ जा रही हूँ कि MAMI बेस्ट हाथों में है और एकेडमी के साथ मेरा बॉन्ड और कनेक्शन जीवन भर रहेगा’।

    2019 में दीपिका को किरण राव की जगह MAMI का चेयरपर्सन बनाया गया था। उस समय कार्यभार संभालते हुए दीपिका ने कहा था कि ये उनके लिए ‘पूरी तरह एक सम्मान और बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी’ का काम है। दीपिका के पास जहां सिद्धान्त चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ शकुन बत्रा की एक फिल्म है, वहीं प्रभास के साथ वो एक साइंस-फिक्शन फिल्म में भी नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा उनके प[आर हॉलीवुड हिट ‘द इंटर्न’ का रिमेक भी है जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन हैं।