दीपिका पादुकोण ने शेयर की फिल्म 'माहाभारत' से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल, प्रोजेक्ट को बताया 'नॉर्मल फिल्म से 5 गुना बड़ा'!

    दीपिका पादुकोण ने 'माहाभारत' को बताया 'नॉर्मल फिल्म से 5 गुना बड़ा'!

    दीपिका पादुकोण ने शेयर की फिल्म 'माहाभारत' से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल, प्रोजेक्ट को बताया 'नॉर्मल फिल्म से 5 गुना बड़ा'!

    बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म ‘छपाक’ की कामयाबी से इस समय काफी उंचाई पर हैं। एसिड-अटैक जैसे मुद्दे पर बनी फिल्म को तारीफ तो खूब मिली ही लेकिन कमाई के मामले में भी थीक्ल-ठाक परफॉर्म करना दीपिका के कॉन्फिडेंस के लिए काफी मज़बूत रहा। 2018 में आई अपनी सुपर-कामयाब फिल्म ‘पद्मावत’ के बाद दीपिका सीधा ‘छपाक’ में नज़र आईं। लेकिन असली कमाल ये था कि मेघना गुलज़ार के डायरेक्शन में बन रही इस खूबसूरत फिल्म को प्रोड्यूस भी दीपिका ने ही किया था। 

    प्रोड्यूसर के तौर पर ‘छपाक’ उनकी पहली फिल्म थी और इसकी रिलीज़ से पहले ही दीपिका ने अपना दूसरा प्रोजेक्ट भी अनाउंस कर दिया था। दीपिका की दूसरी प्रोडक्शन हिन्दू माइथोलोजी से जुड़ी कहानी महाभारत पर आधारित है। दीपिका इस फिल्म में लीड रोल निभाएंगी और रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये फिल्म सीरीज में बनाई जाएगी। जहाँ इसके पहले पार्ट के रिलीज़ होने की उम्मीद दिवाली 2021 में की जा रही है, वहीँ इस फिल्म के बारे में अभी तक कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है। 

    इस बारे में बात करते हुए दीपिका ने मिड-डे को बताया, ‘महाभारत बनाना किसी और फिल्म को बनाने जैसा नहीं है। प्रोडक्शन के स्केल से लेकर बजट और कॉस्टयूम तक सब कुछ नॉर्मल फिल्म के मुकाबले 5 गुना होगा। मैं इसे छोटे से समय में नहीं बना सकती, ये मेरा सबसे एम्बिशियस प्रोजेक्ट है।’ हमें लगता है ‘महाभारत’ के बारे में इतना सुनके ही दीपिका के फैन्स को थोड़ी तसल्ली तो ज़रूर मिलेगी। बहरहाल, दीपिका जल्द ही कबीर खान की फिल्म ‘83’ में नज़र आएंगी जिसमें वो कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में शादी के बाद पहली बार वो अपने पति रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन पर काम करेंगी।