दीपिका पादुकोण को बचपन में पसंद था ये टीवी शो, दोबारा देखना करेंगी शुरू
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
दीपिका पादुकोण ने 2021 में नए साल पर पहले ही दिन अपना सोशल मीडिया अकाउंट खाली कर दिया था। उनके अकाउंट पर एक भी फोटो या पोस्ट नहीं दिख रही थी। लेकिन 1 जनवरी को उन्होंने एक ऑडियो डायरी पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं दी थीं और बताया था कि इस ऑडियो डायरी के जरिए वो अपने विचार और किस्से कहानियां शेयर करती रहेंगी।
अब उन्होंने एक और ऑडियो डायरी शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन में 90 के दशक का पॉपुलर शो स्मॉल वंडर बहुत पसंद था। वो स्कूल से आकर ये जरूर देखती थीं और साथ में उनकी दो दोस्त स्नेहा और दिव्या भी होती थीं। उन्होंने इस ऑडियो क्लिप में अपने बचपन की यादें शेयर की हैं और बताया कि वो दोबारा अब अपना फेवरेट शो स्मॉल वंडर देखना शुरू करेंगी।
View this post on Instagram
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर का ऐलान हुआ है। ये फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ के नए प्रोड्क्शन हाउस मारफ्लिक्स के तहत बनेगी। फिल्म अगले साल 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी। इसके अलावा दीपिका सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ शकुन बत्रा की फिल्म, कबीर खान की वर्ल्ड कप पर बनी 83 और द इंटर्न नाम की फिल्म में नजर आएंगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें