दीपिका पादुकोण पहले राजनीतिक मुद्दे समझें, मुझे अपना सलाहकार रख लें: बाबा रामदेव

    दीपिका पादुकोण मुझे अपना सलाहकार रख लें: बाबा रामदेव

    दीपिका पादुकोण पहले राजनीतिक मुद्दे समझें, मुझे अपना सलाहकार रख लें: बाबा रामदेव

    जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) में छात्रों के बीच जाकर, उनके विरोध-प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए ट्रोल हो रहीं दीपिका पादुकोण के लिए, रोग गुरु बाबा रामदेव ने एक सलाह दी है। दीपिका को सलाह देते हुए रामदेव ने कहा कि उन्हें कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले, देश के सामाजिक-राजनीतिक मुद्दे अच्छे से समझने चाहिए और उनके जैसे लोगों को अपने सलाहकार के तौर पर अपॉइंट करना चाहिए, जो उन्हें गंभीर मुद्दों पर अच्छी जानकारी दे सकें। 

    इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए रामदेव ने कहा, ‘एक एक्टर के तौर पर दीपिका का काम एक बहुत अलग चीज़ है। हालांकि उन्हें पहले हमारे देश के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए। ये ज्ञान पाने के बाद ही उन्हें बड़े फैसले लेने चाहिए।’ रामदेव ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें बाबा रामदेव जैसे लोगों से सही सलाह लेनी चाहिए।’

    आपको बता दें 5 जनवरी की रात जेएनयू के कैंपस में कुछ नकाबपोश लोग घुस आए और उन्होंने हॉस्टलों में घुसकर छात्रों को मारा-पीटा और तोड़फोड़ की। देशभर के बहुत सारे लोग जेएनयू छात्रों का समर्थन करने लगे और उनके सपोर्ट में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए। दिल्ली में अपनी फिल्म ‘छपाक’ का प्रोमोशन कर रहीं दीपिका छात्रों के प्रदर्शन के प्रति अपना सपोर्ट दर्ज कराने के लिए जेएनयू पहुँच गई थीं। इसके बाद से ही उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा और उनकी लेटेस्ट रिलीज़ ‘छपाक’ को बॉयकॉट करने की अपील की जाने लगी।