वीडियो: दीपिका पादुकोण ने एसिड-अटैक सर्वाइवर बनकर मुंबई की सड़कों पर बिताया दिन, ऐसा था लोगों का रिएक्शन!

    वीडियो: दीपिका ने एसिड-अटैक सर्वाइवर बनकर मुंबई की सड़कों पर बिताया दिन

    वीडियो: दीपिका पादुकोण ने एसिड-अटैक सर्वाइवर बनकर मुंबई की सड़कों पर बिताया दिन, ऐसा था लोगों का रिएक्शन!

    दीपिका पादुकोण ने अपनी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ के लिए फिल्म की टीम के साथ एक सोशल एक्सपरिमेंट किया। दीपिका इस एक्सपरिमेंट से ये महसूस करना चाहती थीं कि लोग अपने बीच में एसिड अटैक सर्वाइवर्स को देख के कैसा रियेक्ट करते हैं। ‘छपाक’ में मालती का किरदार निभा रहीं दीपिका, अपने प्रोस्थेटिक मेकअप के साथ मुंबई की सड़क पर निकल पड़ीं। उन्होंने मालती बन के मार्किट घूमी और दुकानों पर पहुँचीं, और उन्हें सीक्रेट कैमरों से फॉलो किया गया। दीपिका ने सोशल मीडिया पर खुद ये वीडियो शेयर किया। वीडियो की शुरुआत में वो कहती नज़र आ रही हैं, ‘जब दीपिका बाहर निकलती है, तो लोग उसे पहचानते हैं। लेकिन कभी-कभी मैं छुपना चाहती हूँ।’ 

    उसके बाद वो अपने ट्रेलर में जाती हैं और ‘मालती’ बनकर बाहर निकलती हैं और उनके साथ दूसरी एसिड-अटैक सर्वाइवर्स भी थीं जिन्होंने फिल्म में काम किया है। इस गेटअप में दीपिका सबसे पहले एक सेल फ़ोन स्टोर पहुँचीं। उन्होंने स्टोर पर बैठी महिला से एक सेल्फी लेने के लिए कहा। इसके बाद दीपिका उर उनकी टीम एक ग्रॉसरी स्टोर पहुँचीं जहाँ लोगों ने उन्हें अजीब लुक दिए और उनकी कोई मदद नहीं की। हालांकि कुछ लोगों ने उनसे अच्छा बर्ताव भी किया और उनकी तरफ स्माइल किया।

    ज्वेलरी स्टोर पर दीपिका और बाकी लड़कियों को अच्छा बिहेवियर देखने को मिला, लेकिन कबाड़ी बाज़ार में एक महिला ने इन सबको देखकर अपने बच्चे को छिपा लिया, और जब उन्होंने एक दूसरी महिला से मदद मांगी तो वो बहुत भद्दे तरीके से उनपर चीख पड़ी। वीडियो के एंड में दीपिका कहती हैं, ‘मैंने दिन भर में ये सीखा कि कुछ चीज़ें ठीक आपके सामने होती हैं लेकिन आपको एहसास नहीं होता। अपना नजरिया बदलना बहुत ज़रूरी होता है।’ आपको बता दें कि दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ लक्ष्मी अग्रवाल की असल कहानी से प्रेरित है जिनके ऊपर 15 साल की उम्र में एसिड अटैक हुआ था। मेघना गुलज़ार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ हो रही है।