दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शाहरुख खान को कहा थैंक्यू, बादशाह बोले- हुक्म करो

    दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने शाहरुख खान को कहा थैंक्यू

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शाहरुख खान को कहा थैंक्यू, बादशाह बोले- हुक्म करो

    कोरोनावायरस की लड़ाई में अब शाहरुख खान भी कूद पड़े हैं। उन्होंने पीएम केयर फंड से लेकर महाराष्ट्र और दिल्ली तक के लोगों के लिए काफी मदद का ऐलान किया है। उनकी इस दरियादिली से खुश होकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें धन्यवाद किया है। इसके बाद किंग खान ने भी सीएम को जवाब दिया और कहा कि धन्यवाद मत करो हुक्म करो।

    शाहरुख ने ट्वीट में कहा, ''सर आप तो दिल्लीवाले हो, धन्यवाद मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस संकट से हम जीत कर निकलेंगे।"

    शाहरुख के इस नम्र जवाब पर आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी प्रतिक्रिया आई है। AAP की तरफ से लिखा गया, ''बादशाह को हुक्म नहीं करते। शाहरुख आपने उदार योगदान और सहयोग के लिए धन्यावाद। हम साथ में इस संकट की घड़ी को जीत लेंगे।''

    क्यों हो रही तारीफ?
    शाहरुख खान ने गुरुवार को अपनी कंपनियों के समूह के साथ मदद का हाथ बढ़ाया है। सरकारी कोष से लेकर 50,000 पीपीई किट, मुंबई के 5500 परिवारों की खाद्य आवश्यकताओं, 10,000 लोगों के लिए 3 लाख भोजन किट, दिल्ली में 2500 दिहाड़ी मजदूरों के लिए किराने और 100 एसिड सर्वाइवर को आर्थिक मदद दी है। इसके अलावा उन्होंने पीएम केयर फंड और महाराष्ट्र सीएम फंड में भी योगदान दिया है। लोग शाहरुख की इस दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।