दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने टैक्स पेयर पर कमेन्ट के लिए ली कंगना रानौत की क्लास!

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ली कंगना रानौत की क्लास

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने टैक्स पेयर पर कमेन्ट के लिए ली कंगना रानौत की क्लास!

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत को बेसिक इकोनॉमिक्स की क्लास ले डाली। कथित रूप से कंगना ने कहा था कि इंडिया में कुछ परसेंट लोग ही टैक्स भरते हैं और बाकी लोग उनपर निर्भर हैं। मनीष सिसोदिया ने कंगना को जवाब देते हुए सीरीज में ट्वीट किए और कहा कि एक दिहाड़ी मजदूर भी इनडायरेक्ट टैक्स देता है भले ही वो डायरेक्ट न दे। 

    उन्होंने लिखा, ‘हिंसा और सार्वजानिक संपत्ति का नुकसान किसी भी हालत में गलत है, ये इंसानियत और कानून दोनों के खिलाफ है। लेकिन ये देश केवल 3 परसेंट लोगों के टैक्स पर निर्भर नहीं है। देश का हर व्यक्ति टैक्स भरता है, एक दिहाड़ी मजदूर से लेकर एक करोड़पति तक!’

    सिसोदिया ने लगे हाथ कंगना को ये भी याद दिला डाला कि देश का एक दिहाड़ी मजदूर भी उनकी पर्सनल इनकम में योगदान देता है। उन्होंने लिखा, ‘और हाँ! एक आम दिहाड़ी मजदूर भी, जब सिनेमा हॉल में जाता है तो फिल्म स्टार्स की कमाई में कुछ योगदान देता है और इस देश के लिए (एंटरटेनमेंट) टैक्स भरता है। अब सोचिए कौन किस पर निर्भर है?’

    आपको बता दें कि अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘पंगा’ के ट्रेलर लॉन्च में कंगना ने कहा था, ‘हम अभी भी आज़ादी से पहले के वक़्त से चिपके हुए हैं, जहाँ हमारा देश कब्ज़े में था, और लोगों ने हमें ताकत से या बंदूकों के बल पर कब्ज़े में रखा था। हड़ताल कर देना, देश बंद कर देना या फिर उनके खिलाफ टैक्स न भरना बड़ा कूल समझा जाता था।’ 

    इसके जवाब में कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर लिखा और कहा कि कंगना के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, वो केवल इनकम टैक्स के बारे में बात कर रही थीं।