दीपिका पादुकोण की 'छपाक' पर हाईकोर्ट ने 15 जनवरी से लगाई रोक, ये है कारण

    दीपिका पादुकोण की 'छपाक' पर हाईकोर्ट ने 15 जनवरी से लगाई रोक

    दीपिका पादुकोण की 'छपाक' पर हाईकोर्ट ने 15 जनवरी से लगाई रोक, ये है कारण

    दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक पर एक नई मुसीबत आ गई है। दिल्ली हाई कोर्ट के जज न्यायाधीश प्रतिभा एम. सिंह ने फैसला सुनाया है कि 15 जनवरी से मल्टीप्लेक्स और लाइव स्ट्रीमिंग एप्स पर फिल्म छपाक नहीं दिखाई जाएगी। वहीं बाकी माध्यमों पर ये रोक 17 जनवरी से लागू होगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने ये फैसला वकील अपर्णा भट की याचिका पर सुनवाया है।

    क्या है मामला?

    वकील अपर्णा भट ने एक याचिका में कहा था कि फिल्म छपाक में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया। ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है और अपर्णा भट्ट लक्ष्मी की लड़ाई में उनकी वकील रही थीं। लेकिन उनका कहना है कि फिल्म में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया।

    'छपाक' की मार्केटिंग टीम फॉक्स स्टूडियो ने दिल्ली हाईकोर्ट में पटियाला हाउस के फैसले को चुनौती दी थी। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने फॉक्स स्टूडियो की याचिका खारिज कर दी है। इसके बाद देखना होगा कि क्या फिल्ममेकर्स अपर्णा क्रेडिट देते हैं या कोई और कदम उठाते हैं।

    'छपाक' को बॉयकॉट करने की भी हुई थी अपील

    'छपाक' की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले हफ्ते जेएनयू में हमले होने के बाद वहां पहुंची थीं। जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया था। सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया था। एक तरफ तो दीपिका की 'छपाक' को प्यार मिल रहा था दूसरी तरफ इसे बॉयकॉट किया जा रहा था।