कृति सेनन की मिमी में 3 इडियट्स की तरह 7 मिनट लंबा होगा डिलीवरी सीन, जानिए और डिटेल्स

    कृति सेनन की मिमी में 3 इडियट्स की तरह 7 मिनट लंबा होगा डिलीवरी सीन

    कृति सेनन की मिमी में 3 इडियट्स की तरह 7 मिनट लंबा होगा डिलीवरी सीन, जानिए और डिटेल्स

    कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म मिमी एक अलग कॉन्सेप्ट के साथ आई है। फिल्म में कृति को सरोगेसी के जरिए मां बनते हुए दिखाया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिससे आपको फिल्म की कहानी का अंदाजा लग जाएगा। फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने कुछ और जानकारियां फिल्म के बारे में दी है जो कि काफी दिलचस्प हैं।

    फिल्म का एक डिलीवरी सीन 7 मिनट लंबा है। इस बारे में डायरेक्टर ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, ''हमने वह सीन मंडावा के सरकारी अस्‍पताल के असली के लेबर रूम में शूट किया। डिलीवरी सीन को गहराई से करने के पीछे हमारा आइडिया था कि फिल्‍मों में प्रेग्नेंसी सीन को बहुत सतही तौर पर दिखाया जाए। मुझे ये बात समझ में नहीं आती कि बच्‍चे को जन्‍म देना दुनिया का सबसे कठिन काम है और उस कठिन काम को ही हम बड़ी आसानी से दिखा जाते हैं। ऐसा क्‍यों होता है इसलिए हमने अपनी फिल्‍म में इस सीन को पूरी रेस्‍पेक्‍ट और स्‍पेस दी है। ताकि मर्दवादी मानसिकता वाले लोग उस सीन को देखें तो औरतों के प्रति उनके मन में सम्‍मान की भावना और बढ़े। यह सीन हमने एक पूरी रात में शूट किया।"

    उन्होंने आगे कोविड पर बात करते हुए कहा, ''मेंटली कलाकारों के जहन में कहीं न कहीं कोविड का डर तो जरूर रहता है। ऐसे में वो डर थोड़ा बहुत तो कैमरे के सामने दिखता ही है। उसका असर एक हद तक डायलॉग डिलीवरी में दिखता है। सेट पर आने के बाद जहां पहले लोग झट अपने-अपने डायलॉग रटने में लग जाते थे, अब उन्हें पहले कोविड टेस्‍ट, सैनिटायजेशन से गुजरना पड़ता है। अभी मुंबई में शाम चार से पांच बजे तक ही शूट की इजाजत है। ऐसे में, मेकर्स पर डेडलाइन का प्रेशर बढ़ा है। उससे भी कई बार काम की क्‍वॉलिटी अफेक्‍ट होती है।"