सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह की जांच की मांग; शेखर सुमन ने शुरू किया 'जस्टिस फॉर सुशांत' फोरम!

    सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह की जांच की मांग

    सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह की जांच की मांग; शेखर सुमन ने शुरू किया 'जस्टिस फॉर सुशांत' फोरम!

    बॉलीवुड के यंग एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से मौत ने उनके फैन्स, इंडस्ट्री के उनके साथियों और जनता कोई हिलाकर रख दिया है। सुशांत के इस अचानक लिए गए फैसले के पीछे की वजह जानने के लिए मुंबई पुलिस सुशांत से संपर्क में रहे हर किसी से पूछताछ कर रही है और अभी तक इस मामले में 25 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। सुशांत के करीबी दोस्त संदीप सिंह हाल में सुर्ख़ियों में रहे क्योंकि उनके दस्तखत के बाद ही पुलिस ने सुशांत का पार्थिव शरीर दिया था। सुशांत, संदीप की फिल्म ‘वन्दे भारतम’ में उनके साथ काम भी कर रहे थे। अब सुशांत के एक फैमिली फ्रेंड नीलोत्पल ने पुलिस को लेटर लिखकर संदीप के इंटेरोगेशन की मांग की है।

    सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह की जांच की मांग; शेखर सुमन ने शुरू किया 'जस्टिस फॉर सुशांत' फोरम!

    नीलोत्पल ने कहा है कि इस मामले में जिन लोगों पर शक किया गया संदीप उन सभी को क्लीन चिट दे रहे हैं। नीलोत्पल ने कहा कि चलती इन्वेस्टिगेशन के बीच में संदीप का मीडिया को बुलाकर ये सब करना उन्हें शक के दायरे में लाता है। आरोप लगाया जा रहा है कि संदीप ये सब इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनपर इंडस्ट्री से प्रेशर बनाया जा रहा है और बॉलीवुड में उनका खुद का फ्यूचर भी दांव पर है। नीलोत्पल ने पुलिस को अपने लेटर में सुशांत के निधन के बाद से संदीप के कॉल रिकॉर्ड चेक करने और ये जांच करने की मांग की है कि कहीं उन्होंने सुशांत के सोशल मीडिया अकाउंट से छेड़छाड़ तो नहीं की। आपको बता दें कि हाल ही में भाजपा सांसद और एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने कहा था कि सुशांत के सोशल मीडिया अकाउंट से टेम्परिंग की जा रही है।

    रूपाने कहा था, किसी को नहीं पता कि क्या पोस्ट किया जा रहा है और क्या हटाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया था कि सुशांत का इन्स्टाग्राम अकाउंट अभी भी कैसे चलाया जा रहा है? एक्टर शेखर सुमन ने भी आज ही सुशांत के फैन्स से अपील की है कि वो इस पूरे मामले को साफ़-साफ़ आत्महत्या मानकर चुप न बैठें।

    शेखर ने कहा कि उन्हें पहले से इस बात का शक था कि ऐसा कुछ हो सकता है। उन्होंने ट्विटर पर एक ‘जस्टिस फॉर सुशांत फोरम’ (#justiceforSushantforum) भी शुरू किया है।